उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस : होटल में खाना पैकिंग मामले में 11 के खिलाफ मुकदमा

यूपी के हाथरस के होटल में हुए विवाद को लेकर पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. होटल मालिक के मामला दर्ज करने की जिद के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

होटल विवाद में 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

By

Published : Aug 17, 2019, 11:31 PM IST

हाथरस: जनपद के एक होटल पर खाना पैकिंग कराने को लेकर हुए हंगामे और मारपीट के मामले में पुलिस ने 11 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके अलावा कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भी अभियोग पंजीकृत किया गया है. होटल मालिक की तहरीर पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. इससे पहले शनिवार को वादी पक्ष ने अपने साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज न करने की मांग को लेकर थाना परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ किया था.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.

खाने की पैकिंग को लेकर हुआ था विवाद

  • शुक्रवार शाम अलीगढ़ रोड स्थित एक होटल में खाना पैकिंग कराने को लेकर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोगों का होटल मालिक से विवाद हो गया था.
  • कुछ ही देर में विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई. हिंदू संगठन के लोगों ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया था.
  • इसके बाद होटल कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की गई.
  • होटल मालिक थाने पहुंचकर अपने साथ हुई मारपीट को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराने पर अड़ा था.
  • अपने साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज न हो इस मांग को लेकर हिंदूवादी संगठनों के लोग थाना परिसर में धरने पर बैठ गए और हनुमान चालीसा का पाठ किया.

थाना हाथरस गेट में एक होटल पर खाने की पैकिंग कराने को लेकर मालिक और दो-तीन लोगों में विवाद हुआ था, जो बाद में मारपीट में तब्दील हो गया. बाद में फोन करने पर कुछ अन्य लड़के भी आ गए. विवाद और बढ़ गया. इस मामले में 11 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है.
-सिद्धार्थ वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details