उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: हाथरस में अफवाह फैलाने पर दो लोगों के खिलाफ FIR

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. यह मुकदमा डीएम के आदेश पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने दर्ज कराया है.

हाथरस में अफवाह फैलाने पर दो लोगों के खिलाफ FIR
हाथरस में अफवाह फैलाने पर दो लोगों के खिलाफ FIR

By

Published : Mar 30, 2020, 5:54 PM IST

हाथरस: जिले के कोतवाली सदर इलाके में सोशल मीडिया पर दो लोगों द्वारा कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाए जाने पर डीएम के आदेश पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने 2 लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

शिकायत पत्र.

हाथरस के कोतवाली सदर में हाथरस के मुख्य चिकित्साधिकारी ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. दरअसल हाथरस प्लांटेशन और अन्य एक सोशल मीडिया ग्रुप में 2 लोगों द्वारा जिले में कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाई गई थी, जिससे लोगों में कोरोना वायरस को लेकर भय पैदा हो गया.

जैसे ही इस बात की सूचना डीएम को हुई, उन्होंने तत्काल मुख्य चिकित्साधिकारी को उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई कराने के लिए कहा. जिसके बाद मुख्य चिकित्साधिकारी ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कोतवाली सदर में तहरीर दी. बताया जा रहा है कि अफवाह फैलाने में कोई शिक्षा विभाग का कर्मचारी भी शामिल है. फिलहाल पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

इस मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी बृजेश राठौर ने बताया कि सुबह मेरे संज्ञान में यह आया है कि दो ग्रुपों में अफवाह फैलाई गई. साथ ही कहा कि जिले में अभी तक कोई संदिग्ध मरीज भी नहीं है. इस तरह की हरकत से जनता में भय व्याप्त हुआ और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मामले में जिलाधिकारी के आदेश पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है और पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-हाथरस: संदिग्ध पाए जाने पर युवक को किया क्वारंटाइन, SDM बोले अफवाह फैलाने वालों पर दर्ज होगी FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details