हाथरस: विशेषज्ञों ने अब हर उस व्यक्ति के लिए मास्क पहनना जरूरी बताया है जो अपने घर से बाहर निकल रहा है. बिसावर कस्बा का यह परिवार खुद मास्क बनाकर, उसे गरीबों और असहायों में वितरित कर रहा है. कोरोना के खतरे को देखते हुए गरीबों को मास्क देना, उन्हें संजीवनी देने जैसा है.
हाथरस: खुद मास्क बनाकर गरीबों को फ्री बांट रहा यह परिवार
यूपी के हाथरस में के एक परिवार इन दिनों मास्क बनाने के काम में जुटा हुआ है. यह परिवार गरीब और असहाय लोगों को अब तक चार हजार मास्क बनाकर वितरित कर चुका है.
21 दिन के लॉकडाउन के बीच तमाम लोगों के सामने ऐसी स्थिति आ गई है कि उनके खाने का तो जैसे तैसे जुगाड़ हो जा रहा है, लेकिन वह मास्क के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रखते हैं और न ही उसे खरीदने में सक्षम हैं. ऐसे गरीब और असहायों को फ्री में मास्क देना संजीवनी देने जैसा है.
मास्क बनाने वाली एक महिला ने बताया कि मास्क को बनाने के पीछे उनका उद्देश्य फ्री में उन गरीब असहाय लोगों को देना है जो मास्क खरीद नहीं सकते हैं. महिला ने बताया कि उनका परिवार अब तक चार हजार लोगों को यह मास्क वितरित कर चुका है.