उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

rain in UP: मूसलाधार बारिश ने ढाया कहर, कच्चा मकान गिरने 5 लोग दबने से घायल

हाथरस और उन्नाव में मूसलादार बारिश की वजह से मिट्टी का कच्चा मकान गिर गया. इस हादसे में कुल 5 लोग दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिला प्रशासन की टीम गांव पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है.

3 people injured by being buried
3 people injured by being buried

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 24, 2023, 4:44 PM IST

Updated : Aug 24, 2023, 5:52 PM IST



हाथरस/उन्नावःजनपद में हुई मूसलाधार बारिश राहत के साथ लोगों के लिए आफत भी साबित हो रही है. सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बारिश से कच्चा मकान भर भराकर ढह गया. इस मकान में दबने से 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, उन्नाव में एक कच्चा मकान गिरने से मां-बेटी मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

कच्चा मकान गिरने के बाद परेशान परिजन.

सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. क्षेत्र के गांव एदलपुर निवासी ओमप्रकाश और हरिओम का परिवार मिट्टी के कच्चे मकाम में रहते हैं. बुधवार की रात हुई मूसराधार बारिश की वजह से उनका कच्चा मकान भर भराकर गिर गया. घर में सो रहे ओमप्रकाश, हरिओम और उनकी पत्नी श्रीमती मिट्टी के नीचे दब गए. जबकि बरामदे में सो रहे उनके बच्चे बाल-बाल बच गए. मकान गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद मिट्टी के नीचे दबे तीनों लोगों को बाहर निकाला. साथ ही मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.


एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि एक कच्चा मिट्टी का मकान गिरने से तीन लोगों के दब जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. तीनों घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. जबकि उनके बच्चों को चोट नहीं लगी है. उनके घर में रखा सारा समान नष्ट हो गया है. पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाए जाने की प्रक्रिया की चल रही है. जल्द ही पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद दी जाएगी.

उन्नाव में मकान गिरने से मलबे में दबी मां-बेटी

इसी तरह उन्नाव में भी 24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं, मौरावां थाना क्षेत्र में अकोहरी गांव निवासी सिमरन अपनी बेटी के साथ घर के कच्चे मकान में सो रही थी. रात में तेज बारिश की वजह से मकान भर भराकर मां-बेटी पर गिर गया. घर गिरने के शोर शराबे के बीच ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल मां और बेटी को मिट्टी के मलबे से निकाला. साथ ही मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए उन्हें इलाज के लिए उन्नाव जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुरवा एसडीएम अतुल ने बताया कि एक कच्चा मकान गिरने से मां और बेटी के घायल होने की सूचना मिली थी. उन्होंने अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों को बेहतर इलाज करने का आदेश दिया है. साथ ही पीड़ित परिजनों को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता भी दिए जाने का आश्वासन दिया है.


यह भी पढ़ें- आरव हत्याकांडः क्राइम पेट्रोल देखकर पड़ोसी ने की थी मासूम की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा

यह भी पढ़ें-UP Congress News : कांग्रेस के नए अध्यक्ष के स्वागत के लिए कार्यालय में जश्न का माहौल

Last Updated : Aug 24, 2023, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details