हाथरस/उन्नावःजनपद में हुई मूसलाधार बारिश राहत के साथ लोगों के लिए आफत भी साबित हो रही है. सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बारिश से कच्चा मकान भर भराकर ढह गया. इस मकान में दबने से 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, उन्नाव में एक कच्चा मकान गिरने से मां-बेटी मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. क्षेत्र के गांव एदलपुर निवासी ओमप्रकाश और हरिओम का परिवार मिट्टी के कच्चे मकाम में रहते हैं. बुधवार की रात हुई मूसराधार बारिश की वजह से उनका कच्चा मकान भर भराकर गिर गया. घर में सो रहे ओमप्रकाश, हरिओम और उनकी पत्नी श्रीमती मिट्टी के नीचे दब गए. जबकि बरामदे में सो रहे उनके बच्चे बाल-बाल बच गए. मकान गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद मिट्टी के नीचे दबे तीनों लोगों को बाहर निकाला. साथ ही मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि एक कच्चा मिट्टी का मकान गिरने से तीन लोगों के दब जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. तीनों घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. जबकि उनके बच्चों को चोट नहीं लगी है. उनके घर में रखा सारा समान नष्ट हो गया है. पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाए जाने की प्रक्रिया की चल रही है. जल्द ही पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद दी जाएगी.