उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: शहीद की याद में बनाये जा रहे पार्क पर प्रशासन ने लगाई रोक

छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में 28 जून 2019 को शहीद हुए सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर मदन पाल की याद में बनाये जा रहे पार्क पर हाथरस जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है.

अस्पताल में भर्ती शहीद की पत्नी.

By

Published : Jul 25, 2019, 1:26 PM IST

हाथरस: जिले के तमनागढ़ी में रहने वाले सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर 28 जून 2019 को छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में शहीद हो गये थे. शहीद की याद में परिवार द्वारा बनाए जा रहे पार्क को जिला प्रशासन ने रोक दिया है. पार्क का निर्माण रुक जाने पर शहीद की पत्नी की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामले की जानकारी देते शहीद के परिजन.

क्या कहना है शहीद के परिवारीजनों का-
उस समय प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी और प्रशासनिक अधिकारियों ने इसी स्थल पर शहीद पार्क बनवाने को कहा था. लेकिन अब जब वह पार्क बना रहे हैं तो उस काम को रोक दिया गया है. शहीद की बेटी निशा ने बताया कि केंद्र सरकार हमारे घर खुद आ रही है लेकिन राज्य सरकार से कोई नहीं आ रहा है. यहां के एसडीएम कह रहे हैं कि कोई समस्या हो तो हमारे पास आएं, हम देखेंगे. हमारे पापा शहीद हुए हैं, इन्हें इतना तो सोचना चाहिए.

शहादत का पूरा सम्मान करते हुए नियमानुसार हम पूरी मदद कर निर्माण कार्य कराने को तैयार हैं. लेकिन जिस जगह पर शहीद की याद में पार्क बनवाया जा रहा है, वह भूमि चारागाह की है. इस पर कोई भी निर्माण बिना सक्षम स्तर के अधिकारी की अनुमति के नहीं हो सकता है.
-नीतीश कुमार, एसडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details