हाथरसः जिले में नगर क्षेत्र को नगरपालिका तीन से चार बार सैनिटाइज करा चुकी है. अब तक करीब 90 फ़ीसदी नगर सैनिटाइज हो चुका है. नगर की दस फीसदी संकरी गलियों में जहां ट्रैक्टर और उसकी पाइप नहीं पहुंच पा रही है, उन स्थानों को सैनिटाइज करने के लिए नगरपालिका ने सभी 27 वार्डों के लिए टीमें बनाई हैं, जिन्हें हैंड मशीन और पीपीई किट से लैस किया गया है.
नगर पालिका परिषद हाथरस के चेयरमैन आशीष शर्मा और ईओ डॉ. विवेकानंद ने मंगलवार को नगर के सभी 27 वार्डों के लिए हैंड मशीन और पीपीई किट के साथ अपने सफाई सैनिकों की एक टीम उन स्थानों के लिए भेजी है, जहां तंग गलियां हैं.