उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव में ड्यूटी के बाद 5 शिक्षकों की कोरोना से मौत, दूसरों में दहशत

यूपी के हाथरस में पंचायत चुनाव में ड्यूटी करके लौटे 5 शिक्षकों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई है. जिसके बाद चुनावी ड्यूटी में शामिल सभी शिक्षकों में डर का माहौल है. शिक्षक चाहते हैं कि कोरोना की इस लहर के शांत होने तक मतगणना को टाल दिया जाए.

कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

By

Published : Apr 27, 2021, 2:09 AM IST

हाथरस: पंचायत चुनाव की ड्यूटी कर लौटे जिले के 5 शिक्षकों कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई है. इसके साथ ही पंचायत चुनाव की ड्यूटी से लौटे कई शिक्षक अब भी बीमार हैं. जिसे लेकर जिले के शिक्षकों में दहशत का माहौल है. जिले के शिक्षकों का मानना है कि, जिन टीचर्स की मौत हुई है, वे सभी पंचायत चुनाव की ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित हुए थे. ऐसे में शिक्षकों का कहाना है कि कोरोना की लहर शांत होने तक मतगणना को टाल दिया जाना चाहिए.

5 टीचर्स की कोरोना से मौत
जिले के प्राथमिक विद्यालयों में तैनात टीचर प्रवेंद्र कुमार, प्रभा शर्मा, लालता प्रसाद, कंचन लता और एक शिक्षामित्र नीलम शर्मा के अलावा लालता प्रसाद की पत्नी की भी मौत कोरोना से हो चुकी है. इन शिक्षक-शिक्षिकाओं और शिक्षा मित्र की मौत के बाद से इन सभी के परिवार के अलावा शिक्षकों में डर का माहौल है. मतगणना में शिक्षकों की ड्यूटी लगने से यह डर और बढ़ गया है.

पंचायत चुनाव की मतगणना टाल देनी चाहिए- शिक्षक
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा का कहा कि हमारे 5 शिक्षकों की मौत हो चुकी है, सैकड़ों अध्यापक जिन्होंने चुनावी ड्यूटी में काम किया था, वह संक्रमित हैं. सभी अपने-अपने घरों में बंद हैं. अब मतगणना में भी अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई है. जो लोग संक्रमण में थे उन लोगों की स्थिति इतनी खराब है कि क्या करें. उन्होंने प्रशासन से यह निवेदन किया कि शिक्षकों को इस सब से मुक्त कर दिया जाए. उन्होंने अपील की कि पंचायत चुनाव की मतगणना को कोरोना की लहर शांत होने तक टाल दिया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details