उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक ने पुलिस पर लगाया पिटाई का आरोप, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

हरदोई में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें सुरसा थाना के थानेदार एक लड़के से माफी मांगते फिर रहे हैं. लड़के का आरोप है कि थाने में एक दारोगा ने उससे अभद्र तरीके से बात की और मना करने पर पिटाई कर दी. इसलिए वह मौके पर ही वीडियो बनाता है और सोशल मीडिया पर वायरल कर देता है, जिसमें वह डीएम से शिकायत करने की भी बात कह रहा है.

etv bharat
युवक को समझाते थानेदार.

By

Published : Mar 16, 2020, 3:14 AM IST

हरदोईःउत्तर प्रदेश पुलिस के बड़े अधिकारी भले ही पुलिस थाने में लोगों से सही तरीके से व्यवहार करने के निर्देश दें, लेकिन ऐसे निर्देश पुलिस थानों पर लागू नहीं होते. ऐसा ही एक वीडियो हरदोई में वायरल हुआ है, जिसमें एक युवक पुलिस थाने के एक एसआई पर पिटाई का आरोप लगाकर पुलिस पर सवाल उठाते हुए पूरे मामले की कंप्लेंट बड़े अधिकारियों से करने की बात कहता नजर आ रहा है. शिकायत करने की बात पर थाने के थानेदार बार-बार उससे माफी मांगते नजर आ रहे हैं. युवक और पुलिस थानेदार की माफी मांगने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसके बाद एएसपी ने पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.

युवक के रिलेटिव थे थाने में बंद
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहे युवक का नाम राहुल वर्मा है जो सुरसा थाने का ही रहने वाला है. वह मुंबई में रहकर फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म एडिटिंग का काम करता है. राहुल के किसी रिलेटिव का झगड़ा हो गया था, जिसमें उसके रिलेटिव पुलिस थाने में बंद थे. सूचना पाकर राहुल पुलिस थाने पहुंचा. उसका आरोप है कि थाने में तैनात उप निरीक्षक जावेद अख्तर ने उससे अभद्र भाषा में बात की और जब उसने उनसे नाम पूछा तो गुस्साए एसआई ने उसे थप्पड़ मार दिया.


युवक का आरोप है कि एसआई ने इतनी जोर से थप्पड़ मारा कि उसके मुंह से खून बहने लगा. युवक ने इस कारनामे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में पुलिस की इस हरकत के बाद युवक कंप्लेंट करने की बात कर रहा है जिसके बाद सुरसा थाने के एसएचओ बार-बार युवक से माफी मांगते हुए और उसको समझाने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः-कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं, सिर्फ बचाव की जरूरत: स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह


सुरसा थाने का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक युवक खुद की पिटाई होने की बात कह रहा है और एसएचओ के द्वारा उसे समझाया जा रहा है. उसने वीडियो में एक सब इंस्पेक्टर के ऊपर मारपीट का आरोप लगाया है. इस मामले में क्षेत्राधिकारी शहर को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.
-ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details