हरदोईःउत्तर प्रदेश पुलिस के बड़े अधिकारी भले ही पुलिस थाने में लोगों से सही तरीके से व्यवहार करने के निर्देश दें, लेकिन ऐसे निर्देश पुलिस थानों पर लागू नहीं होते. ऐसा ही एक वीडियो हरदोई में वायरल हुआ है, जिसमें एक युवक पुलिस थाने के एक एसआई पर पिटाई का आरोप लगाकर पुलिस पर सवाल उठाते हुए पूरे मामले की कंप्लेंट बड़े अधिकारियों से करने की बात कहता नजर आ रहा है. शिकायत करने की बात पर थाने के थानेदार बार-बार उससे माफी मांगते नजर आ रहे हैं. युवक और पुलिस थानेदार की माफी मांगने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसके बाद एएसपी ने पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.
युवक के रिलेटिव थे थाने में बंद
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहे युवक का नाम राहुल वर्मा है जो सुरसा थाने का ही रहने वाला है. वह मुंबई में रहकर फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म एडिटिंग का काम करता है. राहुल के किसी रिलेटिव का झगड़ा हो गया था, जिसमें उसके रिलेटिव पुलिस थाने में बंद थे. सूचना पाकर राहुल पुलिस थाने पहुंचा. उसका आरोप है कि थाने में तैनात उप निरीक्षक जावेद अख्तर ने उससे अभद्र भाषा में बात की और जब उसने उनसे नाम पूछा तो गुस्साए एसआई ने उसे थप्पड़ मार दिया.