उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Apr 19, 2019, 10:51 AM IST

ETV Bharat / state

हरदोई : अस्पताल के टीबी वार्ड में भरा है पानी, मरीजों को हो रही खासी परेशानी

शहर के जिला अस्पताल में बने टीबी वार्ड में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों को परेशानी हो रही है. वार्ड में लबालब भरे पानी के कारण न तो वे कहीं आ-जा सकते हैं और न ही डॉक्टर मरीजों को देखने आते हैं. कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई जिम्मेदार इस पर ध्यान नहीं दिया.

पानी पर पनप रहे हैं मच्छर

हरदोई :जिला अस्पताल में बने टीवी वार्ड में पानी भर जाने से मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बीते दो दिनों से लबालब पानी भरे होने के चलते मरीज परेशान हैं, लेकिन किसी जिम्मेदार का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है.

पानी पर पनप रहे हैं मच्छर
कैसे भरा टीबी वार्ड में पानी
  • जिला अस्पताल परिसर में स्थित है टीबी वार्ड.
  • बीते दो दिनों से भरा हुआ है पानी.
  • जिला अस्पताल बदहाल बना हुआ है.
  • पाइप टूट जाने के कारण वार्ड में दो दिनों से लबालब पानी भरा हुआ है.
  • मरीजों को गंदे पानी से होकर ही निकलना पड़ता है.
  • कई बार अस्पताल प्रशासन को सूचना दी गई, लेकिन कोई देखने नहीं आया.
  • पानी के कारण डॉक्टर भी मरीजों को देखने नहीं आते हैं.
  • मरीजों को इलाज में आती हैं परेशानियां.

बीते दो दिनों से पानी भरा होने के कारण काफी परेशानी हो रही है. डॉक्टर मरीजों को देखने तक नहीं आते हैं. गंदे पानी के कारण मच्छर भी काटते हैं. अधिकारी केवल सफाई करवा देंगे कह कर हमें भगा देते हैं.
- मरीजों के तीमारदार

हमारे अस्पताल के जनरल वार्ड और टीबी वार्ड पीछे की तरह है. पाइपलाइन फट जाने से वहां पर पानी भर गया है. पाइपलाइन को ठीक किया जा रहा है. यह समस्या जल्द ही हल हो जाएगी.
- डॉ. मनोज देशमणि, इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर

ABOUT THE AUTHOR

...view details