हरदोई:शासन-प्रशासन की तमाम सख्ती के बावजूद तीन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हरदोई के मल्लावां थाना क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पर कुवैत में काम कर रहे एक व्यक्ति ने फोन से अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. व्यक्ति ने फोन पर तीन बार तलाक बोलकर अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. पत्नी ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. महिला के आरोप पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
हरदोई: कुवैत से युवक ने फोन पर पत्नी को दिया तीन तलाक
जिले के मल्लावां थाना क्षेत्र में गंगारामपुर गांव की रहने वाली एक महिला ने अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. दरअसल दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला के पति ने कुवैत से फोन पर तीन बार तलाक बोलते हुए महिला को तलाक दे दिया. इसके बाद पीड़ित महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई.
फोन पर पत्नी को दिया तलाक.
क्या है पूरा मामला
- जिले में मल्लावां थाना क्षेत्र के गंगारामपुर की रहने वाली परवीन का निकाह दो साल पहले हुआ था.
- परवीन का पति कुवैत में काम करता है, जबकि वो अपने सास-ससुर के साथ रहती है.
- उसके सास-ससुर ने उससे दहेज के तौर पर दो लाख रुपये की मांग करनी शुरू कर दी.
- वहीं दहेज की मांग ठुकराने पर कुवैत में रह रहे पति ने महिला को फोन पर तलाक दे दिया.
- फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच की जा रही है.
एक महिला ने शिकायत की है कि कुवैत में रह रहे उसके पति ने उसे फोन पर तीन बार तलाक बोलकर उसे तलाक दे दिया. इस पूरे मामले में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लावां को मामला संदर्भित किया गया है. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है और इसमें वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
-कुंवर ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक