उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः पुलिस का लोगो लगी गाड़ियों से करते थे शराब की तस्करी, चार गिरफ्तार

यूपी के हरदोई जिले की पुलिस ने एक ऐसे शराब तस्कर गैंग को गिरफ्तार किया है जिसके सदस्य शराब की तस्करी के दौरान पुलिस को चकमा देने के लिए पुलिस का लोगो लगे वाहनों का इस्तेमाल करते थे. पुलिस ने छापेमारी कर शराब तस्कर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
गिरफ्तार

By

Published : Aug 9, 2020, 6:49 PM IST

हरदोईः जिले की कोतवाली शहर पुलिस ने एक ऐसे शातिर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस लोगो लगी लग्जरी गाड़ियों से अवैध शराब की तस्करी करते थे. इनके कब्जे से भारी तादात में अवैध शराब और अवैध शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं. साथ ही पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली दो लग्जरी गाड़ियों को भी बरामद किया है. पुलिस शराब तस्कर गैंग के पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है. वहीं गिरफ्तार शराब तस्करों को जेल भेज दिया गया है.

पुलिस को कोतवाली शहर इलाके में लग्जरी कार में पुलिस का लोगो लगाकर शराब तस्करी की सूचना मिली थी. जिसके बाद स्वाट टीम और कोतवाली शहर पुलिस ने सांडी रोड पर घमोइया गांव के पास घेराबंदी करके चार तस्करों को दबोच लिया. पुलिस ने इनके कब्जे से दो लग्जरी गाड़ियां बरामद की है. यह लोग पुलिस का लोगो लगाकर शराब तस्करी करते थे. पुलिस के मुताबिक यह लोग खुद शराब निर्मित करते थे और फिर उन्हें ग्रामीण इलाकों में लोगों को बेच देते थे.

गिरफ्तार सदस्य कौशल पाल और मनुराम थाना सांडी, कुलदीप गुप्ता कोतवाली शहर और कपिल देव थाना लोनार के रहने वाले हैं.

स्वाट टीम और कोतवाली शहर पुलिस को अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली थी. सूचना के बाद इनकी घेराबंदी कर इन्हें गिरफ्तार किया गया. इनके कब्जे से दो लग्जरी गाड़ियां बरामद की गई हैं. साथ ही भारी तादात में अवैध शराब और अवैध शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं.
-अनिल कुमार यादव, एएसपी पूर्वी

ABOUT THE AUTHOR

...view details