उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: बीमारी के नाम पर ऐसे की गई लाखों की ठगी - hardoi pali police station

यूपी के हरदोई में में बीमारी के नाम पर आम जनता से ठगी करने का एक अजब-गजब मामला सामने आया है. एक युवक ने एक व्यक्ति को बीमार बताकर करीब 4 लाख से अधिक की ठगी को अंजाम दिया. मामला पुलिस की जानकारी में आने के बाद जांच शुरू की गई.

पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक

By

Published : Oct 24, 2020, 12:00 PM IST

हरदोई: जिले में एक व्यक्ति की बीमारी के नाम पर आम जनता से ठगी करने का एक अजब-गजब मामला सामने आया है. जिले के एक पैरालिसिस मरीज के नाम पर एक अन्य युवक ने 400 लोगों से करीब 4 लाख से अधिक की ठगी को अंजाम दिया. मामला पुलिस की जानकारी में आने के बाद जांच शुरू की गई. आला अधिकारियों ने जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी का दावा किया है.

आज कल सोशल मीडिया पर मदद मांगने के लिए पोस्ट साझा कर लोगों से पैसों की मांग करने का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. कई लोग ऐसे गरीब लोगों की मदद के लिए आगे आकर सांत्वना प्रकट करते हैं. ऐसे लोग छोटी राशि की मांग प्रत्येक व्यक्ति से करते हैं. यह छोटी-छोटी राशि जुड़कर एक बड़ी रकम बन जाती है और लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगती.

सोशल मीडिया पर मदद की गुहार
ऐसा ही एक मामला हरदोई जिले से संज्ञान में आया है. जिले के पाली थाना इलाके के खनीगांव में रहने वाले अमित मिश्रा को पैरालिसिस हो गया था, जिसका जैसे-तैसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज में इलाज हुआ. इसके तीन महीने बाद फिर अमित की हालत ज्यादा गंभीर हो गई. उसी गांव के रहने वाले अमित के करीबी एक युवक अनुज ने सोशल मीडिया पर उसकी फोटो डालकर लोगों से मदद की गुहार लगाई. मदद के लिए अपने ही अकाउंट का जिक्र किया.

बीमार युवक के पिता ने किया खुलासा
जानकारी के मुताबिक इसके बाद करीब 400 लोगों ने उसकी मदद की, जिससे उसके पास लगभग 4 लाख 27 हजार रुपये जमा हो गए. बीमार अमित के पिता ने जब उससे इलाज के लिए पैसे मांगे, तो युवक ने मना कर दिया. अमित के पिता ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दी, जिसके बाद ये सारा मामला संज्ञान में आया. पुलिस की कार्रवाई के बाद लोगों को ठगने की इस अजब-गजब तरकीब से पर्दा उठ सका.

मामले की जांच शुरू
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने इस पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक बीमार व्यक्ति के नाम पर उसी के किसी करीबी ने सोशल मीडिया को जरिए लोगों से ठगी की. इस पूरे मामले की जांच जिम्मेदार अफसर को दी गयी है. जांच के बाद सामने आए तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details