हरदोई: जिले में एक प्रभारी निरीक्षक और पुलिसकर्मी के बीच रुपयों के लेन-देन की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस मामले में एसपी ने प्रभारी निरीक्षक को निलंबित कर दिया है. दरअसल प्रभारी निरीक्षक और एक पुलिसकर्मी के बीच वायरल ऑडियो का पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने संज्ञान लिया और सीओ से जांच आख्या मांगी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक माधौगंज को निलंबित कर पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी को सौंपी है.
माधौगंज के थाना प्रभारी राकेश चंद्र आनंद का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस ऑडियो में वह किसी पुलिसकर्मी से किसी प्रकरण को लेकर रुपये के लेन-देन की बात कर रहे हैं और प्रकरण में एसपी को अपनी रिपोर्ट भेज देने की बात भी उन्होंने कही. रुपयों के लेन-देन और पुलिसकर्मी को धमकाने का ऑडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, इसके बाद एसपी अनुराग वत्स ने पूरे मामले की जांच सीओ बिलग्राम को सौंप दी.