उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेसिक शिक्षा विभाग के अकाउंटेंट ने खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट में बताई वजह

हरदोई में बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात एक अकाउंटेंट ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. मृतक पिछले काफी दिनों से डिप्रेशन का शिकार था. वह अपनी बीमारी को लेकर परेशान रहता था. मृतक ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसके आधार पर मौत की वजह डिप्रेशन बताई जा रही है.

हरदोई में सुसाइड

By

Published : May 5, 2019, 2:51 PM IST

हरदोई: बेसिक शिक्षा विभाग के अकाउंटेंट की खुदकुशी का यह मामला हरदोई जिले के मोहल्ला ऊंचाथोक का है. यहां बेसिक शिक्षा विभाग में अकाउंटेंट के पद पर तैनात अजय कुमार सिंह (55 साल) ने अपने कमरे में अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

डिप्रेशन की वजह से किया सुसाइड.

मृतक ने सुसाइड नोट में बताई मौत की वजह

  • पुलिस ने मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया है.
  • मृतक ने खुदकुशी की वजह डिप्रेशन का शिकार होना बताया है.
  • मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा कि वह काफी दिनों से परेशान है.
  • डॉक्टर भी उनकी बीमारी को नहीं ढूंढ पा रहे हैं.
  • किसी पर बोझ बन कर जीना नहीं चाहते इसलिए वह खुद को खत्म कर रहे हैं.
  • उनकी खुदकुशी के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है.

मृतक अजय सिंह के परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं. आगामी 29 मई को उनकी बेटी की शादी होनी थी, लिहाजा घर में बेटी की शादी की तैयारियों को लेकर जश्न का माहौल था. बेटी की शादी से पहले ही अजय सिंह ने खुद को बीमारी से तंग आकर गोली मारकर ली. हालांकि पुलिस सुसाइड नोट और अन्य बिंदुओं के सहारे खुदकुशी के अन्य कारणों की भी बारीकी से जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details