उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निलंबित सिपाही ने किशोरी से की छेड़छाड़

यूपी के हरदोई में निलंबित सिपाही द्वारा एक 14 साल की किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

हरदोई माधौगंज
हरदोई माधौगंज

By

Published : May 25, 2021, 10:51 PM IST

हरदोई: जिले में एक निलंबित सिपाही द्वारा किशोरी के साथ छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि 14 वर्षीय किशोरी गांव के बाहर गई थी, जहां निलंबित सिपाही ने उसे अपने पास बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा. किशोरी के शोर मचाने पर दौड़े ग्रामीणों को देखकर सिपाही फरार हो गया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

जानें पूरा मामला

यह मामला जिले के माधौगंज थाना इलाके के एक गांव का है. दरअसल, मिथिलेश नाम का युवक रायबरेली जनपद में सिपाही के पद पर तैनात है. कुछ दिन पूर्व उसे किसी मामले में निलंबित किया गया था. इसके बाद छुट्टी पर वह अपने गांव आ गया था, जहां उसने छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि किशोरी गांव के बाहर गई थी, जहां मिथिलेश ने उसे बहाने से अपने पास बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा. किशोरी के शोर मचाने पर आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. पीड़ित परिजन किशोरी को लेकर स्थानीय थाने पहुंचे और पूरे मामले की शिकायत की. पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पीड़िता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई कर रही है.

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि थाना माधौगंज क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स ने तहरीर दी है कि उनकी 14 वर्षीय पोती के साथ एक गांव के ही युवक ने छेड़छाड़ की है. छेड़छाड़ करने वाला युवक पुलिस का निलंबित सिपाही है. तहरीर के आधार पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें-दिव्यागों को शादी करने पर 35 हजार देगी योगी सरकार, जानिए पूरी योजना

ABOUT THE AUTHOR

...view details