हरदोई: जिले में एक निलंबित सिपाही द्वारा किशोरी के साथ छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि 14 वर्षीय किशोरी गांव के बाहर गई थी, जहां निलंबित सिपाही ने उसे अपने पास बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा. किशोरी के शोर मचाने पर दौड़े ग्रामीणों को देखकर सिपाही फरार हो गया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
जानें पूरा मामला
यह मामला जिले के माधौगंज थाना इलाके के एक गांव का है. दरअसल, मिथिलेश नाम का युवक रायबरेली जनपद में सिपाही के पद पर तैनात है. कुछ दिन पूर्व उसे किसी मामले में निलंबित किया गया था. इसके बाद छुट्टी पर वह अपने गांव आ गया था, जहां उसने छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि किशोरी गांव के बाहर गई थी, जहां मिथिलेश ने उसे बहाने से अपने पास बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा. किशोरी के शोर मचाने पर आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. पीड़ित परिजन किशोरी को लेकर स्थानीय थाने पहुंचे और पूरे मामले की शिकायत की. पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पीड़िता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई कर रही है.