हापुड़: जनपद के बाबू राम चरण दास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज और उनके तीमारदार जान जोखिम में डालकर इलाज कराने के लिए मजबूर हैं. अस्पताल की छत जर्जर हो चुकी है, जिसके नीचे मरीज और तीमारदारों को घंटों खड़ा रहना पड़ता है.
स्वास्थ्य केंद्र की छत हुई जर्जर-
शहर का बाबू राम चरण दास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की छत एकदम जर्जर हो चुका है. स्वास्थ्य केंद्र में नोटिस पर लिखा है कि मरीज अपनी सुरक्षा स्वयं करें, कोई हादसा हो गया तो अस्पताल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की छत हुई जर्जर. अस्पताल प्रशासन ने लगाया नोटिस-
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेन गेट पर का छज्जा काफी जर्जर है, जो कभी भी गिर सकता है. इस जर्जर छज्जे के नीचे हर रोज सैकड़ों मरीज पर्ची बनवाने के लिए खड़े होने को मजबूर हैं. हालांकि अस्पताल प्रशासन द्वारा नोटिस लगा दिया गया है कि हादसे की जिम्मदारी अस्पताल प्रशासन की नहीं होगी. वहीं पर्ची बनवाने के लिए अस्पताल में कोई वैकल्पिक वयवस्था नहीं की गई है.
मामला मेरे संज्ञान में है. छज्जे की हालत जर्जर है, जिसके नीचे 4 गटर लगवा दिए गए हैं. मैंने शासन से धनराशि की मांग की है उसके बाद नया छज्जा बन जाएगा. फिलहाल जो गाटर लगाए गए है उससे सभी की सुरक्षा बनी रहेगी.
-डॉ. राजवीर सिंह, सीएमओ