उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

हमीरपुर: पर्यावरण बचाने के लिए किसानों को मुफ्त में पौधे देगा जिला प्रशासन

By

Published : Jul 10, 2019, 5:00 PM IST

जनपद में हरियाली का क्षेत्रफल लगातार घटता जा रहा है. प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण के विशेष अभियान के तहत लघु एवं सीमांत किसानों को मुफ्त में पौधे देने का फैसला किया है.

किसानों को मुफ्त में पौधे देगा जिला प्रशासन

हमीरपुरः दशकों से सूखे की मार झेलते चले आ रहे बुंदेलखंड के हमीरपुर में बिगड़ते पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन किसानों को मुफ्त में पौधे देगा. जिला के मुख्य विकास अधिकारी ने पौधारोपण अभियान में किसानों से ज्यादा से ज्यादा सहभागिता करने की अपील की है.

किसानों को मुफ्त में पौधे देगा जिला प्रशासन.

पर्यावरण बचाने के लिए विशेष अभियान-

  • अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा पौधों का रोपण किया जाएगा.
  • इसके लिए जिला प्रशासन ने लघु एवं सीमांत किसानों को मुफ्त में पौधे देने का फैसला किया है.
  • जिले के मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि पर्यावरण को बचाने व किसानों को संपन्न बनाने के लिए मुफ्त में पौधे मुहैया कराया जाएगा.
  • मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि किसान यदि अपने घर के पास फलदार वृक्ष लगाना चाहते हैं तो जिला प्रशासन उन्हें फलदार पौधे उपलब्ध कराएगा.
  • वातावरण को देखते हुए किसानों को अपने खेतों की मेड़ों के किनारे सागौन के पौधे लगाने चाहिए.

पर्यावरण को बचाने और किसानों को संपन्न बनाने के लिए फलदार एवं इमारती लकड़ी के पौधे मुफ्त में मुहैया कराए जाएगा.
-राम कुमार सिंह,मुख्य विकास अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details