उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: कोरोना से निपटने के लिए जिले में बनेगा 100 बेड का अस्पताल

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में कोरोनावायरस को लेकर जिला प्रशासन ने एहतियातन के तौर पर एक कदम उठाया है. जिला प्रशासन ने मुख्यालय स्थित कॉलेज का अधिग्रहण कर उसमें 100 शैय्या वाला अस्पताल खोलने का फैसला किया है.

hospital with 100 bed will be made100 बेड वाला अस्पताल बनाया जाएगा
जिले में 100 बेड वाला अस्पताल बनाया जाएगा

By

Published : Apr 18, 2020, 2:18 PM IST

हमीरपुर: देशभर में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामलों के मद्देनजर जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है. जिला प्रशासन ने मुख्यालय स्थित कॉलेज का अधिग्रहण कर उसमें 100 शैय्या वाला अस्पताल खोलने का फैसला किया है. यह अस्पताल लेवल-वन के स्तर का तैयार कराया जाएगा. इसमें स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध कराई जाएंगी. कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग रोजाना जांच के लिए नमूने भेज रहा है. हालांकि अभी तक कोई भी नमूना जिले में पॉजिटिव नहीं आया है, लेकिन जिला प्रशासन ने एहतियातन यह कदम उठाया है.

सीएमओ आरके सचान ने बताया कि कोरोना संदिग्ध मरीजों के रुकने और उनके उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छानी को क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है. कुरारा में लेवल-वन स्तर के 30 बेड वाले अस्पताल की स्थापना की गई है. वहीं अगर कोई संदिग्ध मरीज पाया जाएगा तो कुरारा में उसे भर्ती कर उसका उपचार किया जाएगा. मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि हमीरपुर में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का अधिग्रहण शासन के आदेश पर कर लिया गया है.

शासन स्तर पर हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में यह आदेश दिया गया था क्योंकि शासन की मंशा है कि अगर लाॅकडाउन खुलेगा या किसी प्रकार मरीज क्षेत्र में निकलना शुरु हुए तो इस अस्पताल का प्रयोग किया जाएगा. इसे रिजर्व में रख लिया गया है. इस अस्पताल में सारी सुविधाएं मुहया कराई जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details