उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी की पाठशाला में शामिल हुए गोरखपुर के छात्र, सीखे सफलता के मंत्र

यूपी के गोरखपुर जिले के तीन बच्चों का चयन पीएम मोदी की पाठशाला के लिए हुआ था. परीक्षा को लेकर पीएम मोदी ने छात्रों से सवाल कर उनके मन में परीक्षा को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब दिया.

By

Published : Apr 14, 2021, 5:04 PM IST

पीएम मोदी की पाठशाला में शामिल हुए गोरखपुर के छात्र
पीएम मोदी की पाठशाला में शामिल हुए गोरखपुर के छात्र

गोरखपुर:जिले के आठ विद्यार्थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाठशाला में शामिल होकर काफी उत्साहित नजर आए. ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर यह छात्र परीक्षा पर आयोजित चर्चा में पीएम मोदी से मिले सफलता के गुरुमंत्र को जीवन मे अपनाने की बात कही. इस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण से विद्यार्थियों के परिजन और शिक्षक भी लाभान्वित और आनन्दित हुए. पीएम ने इस दौरान विद्यार्थियों को कहा कि वह बिना तनाव लिए अपना ध्यान प्रश्नों पर लगाएं. साथ ही पीएम ने अभिभावकों से कहा कि वह अपने बच्चे से लगाव और हमउम्र बनकर परीक्षा की घड़ी में उन्हें तनावमुक्त रखने का प्रयास करें तो विद्यार्थियों को सफलता मिलने में सरलता होती है. गोरखपुर में यह कार्यक्रम एनआईसी में आयोजित हुआ, जहां शिक्षा और प्रशासन से जुड़े अधिकारी भी मौजूद रहे.


पीएम मोदी ने दिए विद्यार्थियों को सफलता के गुरुमंत्र

गोरखपुर से इसमें जिन बच्चों का चयन हुआ था, उसमें जीएन नेशनल पब्लिक स्कूल की अनन्या गिरी, सेंट्रल पब्लिक एकेडमी की स्नेहा साहनी, आरपीएम एकेडमी के अमूल्य प्रताप सिंह और शिवांशु त्रिपाठी. केंद्रीय विद्यालय नंबर -एक एयर फोर्स स्टेशन के सत्यम यादव और संस्कृति पब्लिक स्कूल के मलय मंडल शामिल हैं. इसके अलावा प्रियांशु खन्ना और आंशिक श्रीवास्तव का चयन रैम्पस स्कूल से हुआ है. जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया ने कहा कि पीएम से बातचीत को लेकर चयनित छात्र और अभिभावक बेहद उत्साहित थे. पीएम को सुनने और उनसे मिले टिप्स से विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ा है. हालांकि सवालों की जिज्ञासा छात्रों में बनी रही.


आरपीएम एकेडमी के अमूल्य प्रताप सिंह कक्षा दसवीं के छात्र हैं. उन्होंने कहा कि पीएम के इस प्रयास से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला खासतौर पर समय प्रबंधन का गुर. कठिन विषयों को सहजता के साथ लेकर तैयारी करने से सफलता जरूर मिलती है. कक्षा 12वीं के छात्र शिवांशु त्रिपाठी कहते हैं कि इस परिचर्चा में चयनित होना ही उनके लिए एक बड़ी परीक्षा की सफलता रही. रैंपस स्कूल के प्रियांशु खन्ना का कहना है कि वह पीएम से सवाल तो नहीं कर पाए, लेकिन अन्य छात्रों के सवालों के जवाब में उन्हें अपने सवाल का भी जवाब मिल गया. उन्होंने कहा कि पीएम ने जो सभी विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया वह बड़ी बात है. इसी तरह अंशिका श्रीवास्तव कहती हैं कि पीएम ने कहा परीक्षा को लेकर मन व्याप्त डर से सभी विद्यार्थियों को बाहर निकलना होगा तभी सफलता सम्भव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details