उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'बिस्मिल' की शहादत पर उनकी मां ने दिया था इस चौक से मार्मिक भाषण

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में काकोरीकांड के महानायक पंडित राम प्रसाद बिस्मिल को 19 दिसंबर 1927 को गोरखपुर के मंडलीय कारागार में अंग्रेजों ने फांसी दी थी. इसके बाद राम प्रसाद बिस्मिल की मां ने गोरखपुर के घंटाघर चौक से एक मार्मिक भाषण दिया था. जिससे देश प्रेमियों में देशभक्ति की ज्वाला फूट पड़ी थी.

स्पेशल रिपोर्ट.
स्पेशल रिपोर्ट.

By

Published : Dec 19, 2020, 4:09 AM IST

गोरखपुर:शहर का घंटाघर चौक, स्वतंत्रता आंदोलन की गाथा और एक ऐसे वीर बलिदानी की शहादत की गौरव यात्रा को अपने भीतर समेटे हुए है, जहां से शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की मां ने एक ऐसा मार्मिक भाषण दिया था. जिससे उस समय के युवा और देश प्रेमियों में देशभक्ति की ज्वाला फूट पड़ी थी. जब-जब पंडित राम प्रसाद बिस्मिल का शहादत दिवस आता है. गोरखपुर का घंटाघर चौक उनकी याद को ताजा कर देता है.

गोरखपुर के मंडलीय कारागार में फांसी के बाद बिस्मिल की शव यात्रा शहर के विभिन्न चौक से होते हुए इसी घंटाघर चौक पर आकर रुकी थी. जहां हजारों की भीड़ ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए थे. आज भी यह चौक वीर सपूत की यादों से पटा पड़ा है.

स्पेशल रिपोर्ट.

बिस्मिल की मां ने दिया था शव यात्रा के दौरान मार्मिक भाषण
19 दिसंबर 1927 को गोरखपुर के मंडलीय कारागार में पंडित राम प्रसाद बिस्मिल को फांसी दी गई थी. मौजूदा समय में जहां घंटाघर की मीनार खड़ी है. वहां 1857 के समय में पाकड़ का एक विशाल पेड़ हुआ करता था. जिसपर दर्जनों सेनानियों को फांसी दी गई थी. महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की शव यात्रा भी यहीं रुकी थी. यहीं पर उनकी मां ने प्रेरणादाई भाषण दिया था. जिसके बाद से यह स्थान पूरी तरह से पंडित बिस्मिल को समर्पित हो गया. हालांकि, घंटाघर का निर्माण पाकड़ के उस पेड़ के स्थान पर 1930 में रायगंज के तत्कालीन सेठ रामखेलावन और सेठ ठाकुर प्रसाद को जाता है. जिन्होंने अपने पिता सेठ चिगान साहू की याद में बनवाया था. जिसपर बिस्मिल की यादें लिपटी पड़ी हुई है.

समाजसेवी बृजेश राम त्रिपाठी कहते हैं कि बिस्मिल की मां ने इस दौरान कहा था कि उन्हें गर्व है बेटे की शहादत पर, लेकिन दुःख इस बात का है कि उनके पास सिर्फ एक बेटा है. अगर और भी बेटे होते तो उन्हें भी भारत मां की सेवा में समर्पित कर देती. इतिहासकारों का मानना है कि भले ही कुछ लोगों की नजर में बिस्मिल के उठाए गए कदम एक सभ्य राष्ट्र के लिए सही नहीं थे. लेकिन जब देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हो तो आजाद होने के लिए उठाए गए कदम कि लोग सराहना ही नहीं करते उस मार्ग पर चल भी पड़ते हैं.

करीब डेढ़ लाख लोग थे बिस्मिल की शव यात्रा में शामिल
कहते हैं कि पंडित बिस्मिल की शव यात्रा घंटाघर के चौक पर लाई गई थी. उस समय शव यात्रा में करीब डेढ़ लाख लोग शामिल हुए थे. फूल-मालाओं से लदा पंडित बिस्मिल का पार्थिव शरीर तत्कालीन अचिरावती नदी जिसे वर्तमान में राप्ती नदी कहते हैं के तट पर ले जाया गया. जहां मां भारती के वीर सपूत का अंतिम संस्कार हुआ. समाजसेवी बृजेश त्रिपाठी की मांग है कि राप्ती नदी के तट को 'बिस्मिल तट' नाम दिया जाना चाहिए और घंटाघर जिस पर बिस्मिल की अस्थाई प्रतिमा लगाई गई है. वहां एक अस्थाई प्रतिमा भी स्थापित की जानी चाहिए. क्योंकि आजादी के नायकों का सम्मान बंद कोठरी में नहीं उनके संघर्ष के पहचानों से होती है.

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर: राम प्रसाद बिस्मिल की शहीद स्थली बनेगी पर्यटन केंद्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details