उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गोरखपुर से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का प्लेटफॉर्म हुआ निर्धारित

By

Published : Sep 11, 2020, 7:58 AM IST

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष के मुताबिक देश में 12 सितंबर से 80 नई विशेष ट्रेनें शुरू की जाएंगी. इसके लिए रिजर्वेशन 10 सितंबर से आरंभ होगा. इसी क्रम में गोरखपुर से होकर गुजरने वाली और यहां से चलाई जाने वाली ट्रेनों के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने प्लेटफार्म निर्धारित कर दिए हैं.

ट्रेनों का प्लेटफॉर्म हुआ निर्धारित
ट्रेनों का प्लेटफॉर्म हुआ निर्धारित

गोरखपुर:पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 12 सितम्बर से गोरखपुर से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के प्लेटफार्म निर्धारित कर दिए हैं. इसके अलावा यहां से चलाई और यहां पहुंचने वाली गाड़ियों के प्लेटफार्म भी निर्धारित कर दिए गए हैं. गाड़ियों के प्लेटफार्म निर्धारण से यात्रियों को असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा.

यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफार्म संख्या-1 पर पहुंचने के लिये कैब-वे प्रवेश मार्ग खोल दिया गया है, जहां यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की जायेगी. कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, टिकट जांच कर प्लेटफार्म पर प्रवेश कराया जायेगा. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि सुरक्षित यात्रा के लिए यात्रियों को यात्रा के आरम्भ में, यात्रा के दौरान और यात्रा की समाप्ति पर विशेष सावधानियां बरतनी होंगी.


यात्रियों के पास कन्फर्म/आरएसी टिकट होने पर ही स्टेशन पर प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. प्रत्येक यात्री को मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना आवश्यक होगा.

जिन गाड़ियों के प्लेटफॉर्म तय कर दिए हैं उन गाड़ियों के नम्बर हैं:-

प्लेटफार्म संख्या-1 से चलाई जाने वाली तथा पहुंचने वाली गाड़ियां
ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम
04009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन
09038 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन
05272 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन
02553 सहरसा जं.-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन
02557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन
01015 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
05007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. स्पेशल ट्रेन
प्लेटफार्म संख्या-2 से चलाई जाने वाली तथा पहुंचने वाली गाड़ियां
ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम
02408 अमृतसर-न्यूजलपाई गुड़ी स्पेशल ट्रेन
05008 लखनऊ जं0-वाराणसी सिटी स्पेशल ट्रेन
02555 गोरखपुर-हिसार स्पेशल ट्रेन
01016 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन
05004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज स्पेशल ट्रेन
05003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
02556 हिसार-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
प्लेटफार्म संख्या-3 से चलाई जाने वाली तथा पहुंचने वाली गाड़ियां
ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम
02566 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन
02591 गोरखपुर-यशवन्तपुर स्पेशल ट्रेन
02554 नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल ट्रेन
02574 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल स्पेशल ट्रेन
04674 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन
04010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी स्पेशल ट्रेन
02571 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन
02541 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन
05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ स्पेशल ट्रेन
02592 यशवन्तपुर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
प्लेटफार्म संख्या-4 से चलाई जाने वाली तथा पहुंचने वाली गाड़ियां
ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम
02558 दिल्ली-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन
09090 गोरखपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन
09037 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
09039 बांद्रा टर्मिनस-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन
02565 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन
04673 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन
02407 न्यू जलपाई गुडी-अमृतसरस्पेशल ट्रेन
05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन
09089 अहमदाबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
प्लेटफार्म संख्या-5 से चलाई जाने वाली तथा पहुंचने वाली गाड़ियां
ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम
02572 दिल्ली-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
02542 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन


पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेल यात्रियों को यात्रा के दौरान फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा. रेल यात्रियों को कोविड संक्रमण से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल यात्रा के लिये गाड़ियों के प्रस्थान से पर्याप्त समय पहले स्टेशन पहुंचना होगा, जिससे थर्मल स्क्रींनिंग की जा सके. यदि किसी यात्री में कोविड-19 के लक्षण पाये जाते है तो उसे यात्रा की अनुमति नहीं दी जायेगी. ऐसे यात्री टिकट परीक्षक का यात्रा न करने का प्रमाण पत्र लेकर टिकट की पूरी धनराशि वापस पा सकते हैं. इस दौरान यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.

वातानुकूलित कोचों में परदें नहीं लगाये जायेंगे और न ही यात्रा के दौरान बेडरोल दिये जायेंगे. यात्रीगण चादर इत्यादि लेकर चलें. इसके अलावा भोजन सामग्री एवं पानी यथासंभव साथ लेकर चलें. रेलवे स्टेशनों पर खान-पान के स्टाल खुले रहेंगे. स्टाल पर सामान लेते समय सामाजिक दूरी का ध्यान रखें.
-पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ, पूर्वोत्तर रेलवे

ABOUT THE AUTHOR

...view details