उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: कोरोना वायरस का दहशत बरकरार, बाजारों में नहीं मिल रहे हैं मास्क

यूपी के गोरखपुर में कोरोना वायरस की दहशत के बीच अचानक मास्क की मांग कई गुना बढ़ गई है. बड़े पैमाने पर मेडिकल स्टोरों से मास्क की मांग आ रही है. वहीं थोक व्यापारियों की मानें तो दिल्ली, कोलकाता से भी गुणवत्ता युक्त मास्क की मांग आ रही है.

By

Published : Feb 16, 2020, 4:45 PM IST

etv bharat
कोरोना वायरस के कारण बाजार में नहीं मिल रहे मास्क.

गोरखपुर:कोरोना वायरस सहित अन्य वायरस जनित बीमारियों से बचने के लिए लोग घरों से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं. जानकारों का मानना है कि वायरस जनित बीमारियों से बचने में मास्क का काफी मददगार साबित होता है. साथ ही कई ऐसी गंभीर बीमारियां हैं, जिससे बचने के लिए एतिहाद जरूरी है. वहीं सार्वजनिक स्थलों जैसे स्कूलों, बाजारों, अस्पतालों आदि जगहों पर मास्क का प्रयोग बहुत जरूरी है.

कोरोना वायरस के कारण बाजार में नहीं मिल रहे मास्क.

अब बाजारों में कई मास्क खोजे नहीं मिल रहे हैं. दवा व्यवसाई भी इस बात को सहजता से स्वीकार कर रहे हैं कि कोरोना जैसी अन्य बीमारियों का ऐसा दहशत है कि हम लोगों के पास मास्क खत्म हो गया है. वही आर्डर लगाने के बाद भी कंपनियां मास्क नहीं दे पा रही हैं. रोज दर्जनों ग्राहक मास्क लेने के लिए मुख्य बाजारों में आ रहे हैं, लेकिन उन्हें जरूरी मास्क ही नहीं मिल पा रहा है.

  • शहर में कोरोना वायरस की दहशत के बीच अचानक मास्क की मांग कई गुना बढ़ गई है.
  • गुणवत्ता युक्त मास्क बाजार में ढूंढे नहीं मिल रहे हैं.
  • बड़े पैमाने पर मेडिकल स्टोरों से मास्क की मांग आ रही है, लेकिन दवा की थोक मंडी इस आपूर्ति को पूरी करने में सक्षम नहीं है.
  • आपूर्तिकर्ता कंपनियों ने ही हाथ खड़े कर दिए हैं.
  • थोक व्यापारियों की मानें तो दिल्ली, कोलकाता और मुंबई से भी गुणवत्ता युक्त मास्क की मांग आ रही है.

इस संबंध में ईटीवी भारत से बात करते हुए जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ बीके सुमन ने बताया कि आज के परिवेश में वायरल जनित बीमारियों से बचने के लिए मास्क बेहद जरूरी है. ऐसे में कई तरीके के मास्क आते हैं और सबके अपने अपने अलग महत्व होते हैं, लेकिन भीड़-भाड़ वाली जगह पर मास्क लगाना बेहद जरूरी है. इससे कई गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर: दुष्कर्म पीड़िता से मिलने पहुंचे सपा और कांग्रेस के नेता, पुलिस ने घटना से किया इनकार

मास्क लेने पूर्वांचल के सबसे बड़ी दवा मंडी आलोट के मार्केट में आए रविंद्र सिंह ने बताया कि वह काफी देर से कई दुकानों पर जा चुके हैं, लेकिन उन्हें मास्क नहीं मिल रहा है. जब उनसे पूछा गया कि मास्क क्यों खोज रहे हैं तो उन्होंने बताया कि करोना सहित अन्य वायरस जनित बीमारियों से बचने के लिए डॉक्टर और मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि मास्क लगाना जरूरी है. इसलिए हम अपने परिवार को वायरस जनित बीमारियों से बचाने के लिए मास्क खरीदने के उद्देश्य से यहां आए हैं, लेकिन यहां पर भी मास्क नहीं मिला.

गोरखपुर के निकटवर्ती नेपाल होने के कारण लोग नेपाल से गोरखपुर की तरफ आ रहे हैं. लिहाजा कोरोना सहित अन्य वायरस फैलने का लोगों के दिलों में दहशत बनी हुई है. इसलिए लोग मास्क लगाकर अपने आप को संक्रमण से बचाना चाहते हैं. एयरपोर्ट पर भी मास्क की डिमांड बढ़ी है तो वहीं स्कूल के बच्चे भी मास्क से अपने आप को संक्रमित होने से बचा रहे हैं.
- राजश्री बंसल, सर्जिकल थोक व्यापारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details