गोरखपुरः चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में 9 कविरत्नों ने प्रतिभाग किया. शहीद विधवाओं के वैधव्य की पीड़ा को आकृति विज्ञा अर्पण कविता के माध्यम से गाकर सुनाया. इसका शीर्षक था. 'सेनुरा मिटाके ये सेइया कहा चल गईलअ'. इसकी पंक्तियां हैं. 'अचके में सेनुरा मिटाई ये सईया कहा चल गइला', सगरो मोर चूड़ी चटकाय ये सईया कहा चल गइला'.
विधवा के पति का सपने में उत्तर देते हुए कविता में आगे की पंकितयां हैं कि 'सब महतारीं ले एक महतारीं उहे भारत मईया मोरे प्रणवा से प्यारी. उनही के बचन निभाई ये धना यहां चलि आईली'. इसके अलावा कई कवियों ने अपने अपने अलग विचार रखे.