गोरखपुर:यूपीएससी हो या संघ लोक सेवा आयोग या बिहार लोक सेवा आयोग. जब अपना लाल चयनित होता है तो मां-बाप को असीम खुशी की अनुभूत होती है. यह कोई तीसरा सोच भी नहीं सकता कि ऐसी नौकरी पाने वाले के माता-पिता कितने खुश होते हैं. शहर के एक संस्था के निदेशक के होनहार बेटे का बिहार लोक सेवा आयोग में चयन हुआ है.
इस परीक्षा में 21वीं रैंक पाने वाले शिवम बिहार में एसडीएम तैनात होंगे. शिवम बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में बहुत ही होनहार थे. प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा और हाईस्कूल एचपी चिल्ड्रन एकेडमी सिविल लाइंस गोरखपुर, इंटरमीडिएट जीएन पब्लिक स्कूल गोरखनाथ और बीटेक गाजियाबाद से किया. एमबीए मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से कर वह इसी संस्थान में गेस्ट टीचर के पद पर अपनी सेवा दे रहे थे.
अपनी ड्यूटी के दौरान ही शिवम की तैयारी चलती रही. इस बीच उन्होंने बिहार पीसीएस की परीक्षा दी थी. रविवार को जब परिणाम आया तो शिवम सहित परिवार के लोगों का खुशी का ठिकाना न रहा. शिवम बिहार लोक सेवा आयोग में 21वीं रैंक हासिल कर एसडीम पद पर चयनित हुए हैं. इसकी सूचना पर एक संस्था के निदेशक चंदा और अनिल कुमार गुप्ता के आवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया.