गोरखपुर:अपराध और अपराधियों को खत्म करने का प्रयास गोरखपुर पुलिस का निरंतर जारी है. पुलिस ऐसे अभियान पर तेजी के साथ काम कर रही है. जिसके तहत छोटे और बड़े दोनों तरह के अपराध को गंभीरता से देख रही है. इनसे अपराधियों को हिस्ट्रीशीटर की श्रेणी में लाकर उन्हें पाबंद करने और जेल भेजने और उनकी संपत्ति को सीज करने की कार्रवाई पुलिस कर रही है. जिले के 29 थाना क्षेत्र में ऐसे अपराधियों की संख्या डेढ़ सौ से ज्यादा है. जिसमें "काला कौवा" और "टमाटर" नाम के गिरोह हैं. पुलिस कार्रवाई करते हुए आए दिन किसी न किसी अपराधी की संपत्ति जब्त कर रही है.
बदमाशों की बनाई दो कैटेगरी: गोरखपुर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी और उनपर कार्रवाई दो कैटेगरी में कर रही है. जिसमें चोरी, लूट, डकैती, हत्या से संबंधित जो अपराधी हैं उन्हें एक श्रेणी में रखा गया है. दुराचारी अपराधियों को पेशेवर अपराधी की श्रेणी में रखा गया है. इस बारे में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए बदमाशों को दुराचारी घोषित करते हुए उनकी हिस्ट्रीशीट खोली जा रही है. अब छोटे-मोटे अपराध करके भी कोई नहीं बच सकता. पिछले साल 2022 में पुलिस ने 90 बदमाशों को दुराचारी घोषित किया था.
काला कौवा और टमाटर बदमाश: जबकि साल 2023 के अक्टूबर माह तक पुलिस ने 122 से ज्यादा अपराधियों पर गैंगस्टर और अन्य मामलों में कार्रवाई की है. इसमें बड़ा नाम तिवारीपुर थाना क्षेत्र का बदमाश 'काला कौवा'और चिलुआताल थाना क्षेत्र का बदमाश 'टमाटर' भी शामिल है. तिवारीपुर पुलिस ने काला कौवा गिरोह के दीपक को दुराचारी घोषित किया है. पुलिस ने बताया कि दीपक पलक झपकते ही बाइक का लॉक तोड़कर उसे उड़ा देता है. लूट और अन्य घटनाओं को बड़े ही सलीके से अंजाम दे देता है. इसने अपने अपराध के तरीकों से गैंग बना रखा है. यह विभिन्न क्षेत्रों में एक-दूसरे से संपर्क कर घटनाओं को अंजाम देता हैं.