उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कारगिल विजय दिवस: कारगिल की कहानी, सुनिये विजेताओं की जुबानी

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पूर्व सेना के जवानों ने अमर सपूतों को श्रद्धाजंलि दी. इस दौरान उन्होंने युद्ध के एक-एक पहलुओं को ईटीवी भारत से साझा किया.

कारगिल विजय दिवस.

By

Published : Jul 26, 2019, 2:46 PM IST

गोरखपुर:देश आज कारगिल युद्ध विजय की 20वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस अवसर पर देश के उन तमाम वीर शहीदों को नमन और याद किया जा रहा है, जिन्होंने इस युद्ध को जीतने में अपने प्राणों की बाजी लगा दी थी. ईटीवी भारत आज देशवासियों के लिए उन जानकारियों को भी साझा कर रहा है जो कारगिल युद्ध की वजह और घटनाक्रम रहा है. कारगिल युद्ध के समय सेवा दे रहे लेफ्टिनेंट आईएम यादव और सूबेदार सुरेंद्र यादव ने इस युद्ध के एक-एक पहलुओं की जानकारी ईटीवी भारत से साझा की.

कारगिल युद्ध के विजेताओं ने शहीदों को श्रद्धाजंलि दी.


जानिए कारगिल युद्ध का पूरा घटनाक्रम

  • सबसे पहले एक चरवाहे ने भारतीय सेना को कारगिल में पाकिस्तान सेना के घुसपैठ और कब्जा जमाने की सूचना दी थी.
  • 5 मई 1999 को भारतीय सेवा की पेट्रोलिंग टीम जानकारी लेने कारगिल पहुंची, तो पाकिस्तानी सेना ने उन्हें पकड़ लिया और उनमें से पांच सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया.
  • 9 मई 1999 को पाकिस्तानियों की गोलीबारी से भारतीय सेना का कारगिल में मौजूद गोला बारूद का स्टोर नष्ट हो गया.
  • 10 मई 1999 को पहली बार लद्दाख का प्रवेश द्वार द्रास, काकसार, और मुश्कोह सेक्टर में पाकिस्तानियों को देखा गया.
  • 26 मई 1999 को भारतीय वायुसेना को कार्रवाई के आदेश दिए गए.
  • 27 मई 1999 की कार्रवाई में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के खिलाफ मिग-27 और मिग-29 का भी प्रयोग किया. फ्लाइट लेफ्टिनेंट नचिकेता को बंदी बना लिया गया.
  • 28 मई 1999 मिग-17 पाकिस्तान द्वारा मार गिराया गया और 4 फौजी मारे गए.
  • 6 जून 1999 को भारतीय सेना ने पूरी ताकत के साथ जवाबी कार्रवाई शुरू की और 9 जून 1999 को बाल्टी क्षेत्र की दो अग्रिम चौकियों पर भारतीय सेना ने फिर से कब्जा जमा लिया.

14 जुलाई को पीएम अटल बिहारी ने की जीत की घोषणा

  • 11 जून 1999 को भारत में जनरल परवेज मुशर्रफ और आर्मी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अजीज खान से बातचीत का रिकॉर्डिंग जारी किया, जिसमें इस बात का जिक्र था कि घुसपैठ में पाक आर्मी का हाथ है.
  • 13 जून 1999 को भारतीय सेना द्वारा द्रास सेक्टर में सोलिंग पर कब्जा कर लिया गया और 15 जून 1999 को अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने परवेज मुशर्रफ से फोन पर कहा कि वह अपनी सेना कारगिल सेक्टर से बाहर बुला ले.
  • युद्ध का यह क्रम चलता रहा और 7 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने बटालिक में स्थित जूबर हिल पर कब्जा पा लिया.
  • 11 जुलाई 1999 से पाकिस्तानी रेंजर्स बटालिक से भागना शुरू कर दिए.
  • प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने 14 जुलाई 1999 को ऑपरेशन विजय की जीत का घोषणा कर दी. और 26 जुलाई 1999 को अटल बिहारी वाजपेई तत्कालीन प्रधानमंत्री ने विजय दिवस के रूप में मनाया जाने का एलान कर दिया.
  • इसके बाद से हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस धूमधाम से मनाया जाता है और शहीदों को श्रद्धाजंलि दी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details