गोरखपुरःउत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, आईटीआई और 3 वर्षीय डिप्लोमा पास शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों व कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराना है. इसके लिए गोरखपुर, बस्ती व आजमगढ़ मंडल में एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन 9 फरवरी को किया जाएगा. मेले का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन, गृह विज्ञान भवन व वाणिज्य संकाय भवन में किया जाएगा.
वृहद रोजगार मेले का आयोजन
जिले में 9 फरवरी को वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले में देश-प्रदेश के लगभग 68 नियोजक शामिल होंगे, जो कुल 8555 से ज्यादा रिक्तियों के सापेक्ष अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के माध्यम से करेंगे.