उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: कस्टम विभाग ने 5 करोड़ की विदेशी सुपारी और मटर की जब्त

यूपी के गोरखपुर जिले में कस्टम विभाग ने 5.22 करोड़ की विदेशी सुपारी और मटर को जब्त किया है. इसे बर्मा बॉर्डर से तस्करी कर भारत के विभिन्न शहरों में ले जाया जा रहा था.

विदेशी सुपारी और मटर जब्त
विदेशी सुपारी और मटर जब्त

By

Published : Sep 24, 2020, 9:44 PM IST

गोरखपुर: जिले में तस्करी कर 15 ट्रकों से ले जाई जा रही विदेशी सुपारी और मटर कस्टम विभाग ने जब्त किया है. इसकी अनुमानित कीमत लगभग 5.5 करोड़ रुपये मय ट्रक बताई जा रही है. कस्टम विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि अभियान के तहत चेकिंग के दौरान ट्रकों को पकड़ा गया है. इसमें विदेशी सुपारी की कीमत 3.15 करोड़ और विदेशी मटर की कीमत 2.07 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

जानकारी देते असिस्टेंट कमिश्नर.
गोरखपुर मुख्यालय में कस्टम विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर बीके तिवारी ने बताया कि कोरोना काल में तस्करी को रोकने के लिए विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ अलर्ट पर है. तस्करी रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. सितंबर माह में 5 ट्रकों में ले जाई जा रही 60,975 किलो ग्राम विदेशी मटर पकड़ी गई, जिसकी कीमत ट्रक सहित लगभग 88 लाख रुपये है. इसके अलावा एक ट्रक में 23,800 किलोग्राम विदेशी सुपारी पकड़ी गई थी, जिसकी कीमत ट्रक सहित लगभग 87.50 लाख रुपये आंकी गई है.

इसी प्रकार जब अनलॉक की प्रक्रिया जुलाई माह से शुरू हुई है, तब से लेकर वर्तमान समय तक 10 गाड़ी में 91,975 किलोग्राम विदेशी मटर जिसकी कुल कीमत गाड़ी सहित 1.19 करोड़ आंकी गई है, जिसे जब्त किया गया है. यह सभी माल बिहार और उत्तर प्रदेश नेपाल सीमा से तस्करी होकर भारत के विभिन्न शहरों में जाते हैं, जिसको सीमा शुल्क मंडल गोरखपुर के अधिकारियों द्वारा गोरखपुर के आसपास से पकड़ कर जब्त किया गया है. इसके अतिरिक्त चार गाड़ी में 63,291 किलोग्राम विदेशी सुपारी भी जब्त की गई है, जिसकी कीमत वाहन समेत 2.28 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसे बर्मा बॉर्डर से तस्करी कर भारत के विभिन्न शहरों में जाना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details