गोरखपुर: बुधवार को एनेक्सी भवन गोरखपुर में भाजपा की अति महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में पार्टी पदाधिकारियों को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित कर चुनावी जीत का गुरुमंत्र देंगे, बैठक को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी संबोधित करेंगे.
बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय की अध्यक्षता में दोपहर दो बजे से बुलाई गई इस बैठक में गोरखपुर क्षेत्र के पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, मोर्चो के क्षेत्रीय अध्यक्ष, गोरखपुर क्षेत्र में निवास करने वाले प्रदेश के पदाधिकारी और पार्टी द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के प्रमुख शामिल होंगे.
क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ. बच्चा पांडेय नवीन के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार की सुबह करीब 11 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पर आएंगे. वह एयरपोर्ट से पहले बस्ती जाएंगे. वहां सांसद खेल महाकुंभ में शामिल होंगे. बस्ती के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष एनेक्सी भवन पहुंचेंगे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के साथ भाजपा की संगठनात्मक बैठक को संबोधित करेंगे. इस बैठक के समापन के उपरांत वह विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इसके बाद गोरखपुर एयरपोर्ट जायेंगे और वहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
गोरखपुर के एनेक्सी भवन में संगठनात्मक बैठक के बाद नड्डा विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे. बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह के सामने मैदान में आयोजित होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों को बीजेपी ने अंतिम रूप दे दिया है. कार्यक्रम की तैयारी हेतु मंगलवार देर रात एनेक्सी भवन में, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय की अध्यक्षता में बैठक हुई. क्षेत्रीय अध्यक्ष ने पार्टी के जिम्मेदार लोगों से राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में, होने वाले कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया. इस बैठक में भाजपा के सभी पार्षद, मंडल अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, विधायक विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ला, महेंद्र पाल सिंह, महापौर डा मंगलेश श्रीवास्तव, क्षेत्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता सभी प्रमुख रूप से मौजूद रहे.