उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओवैसी और वारिस पठान के खिलाफ दर्ज हो देशद्रोह का मुकदमा: बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा - कलबुर्गी

यूपी के गोरखपुर में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने असदुद्दीन ओवैसी का पुतला फूंककर अपनी नाराजगी जाहिर की. कार्यकर्ताओं ने मांग है कि ओवैसी और उनकी पार्टी के नेता वारिस के पठान के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए.

etvbharat
पुतला दहन करते कार्यकर्ता

By

Published : Feb 23, 2020, 10:14 AM IST

गोरखपुर:असदुद्दीन ओवैसी के मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे और कलबुर्गी में उन्हीं के पार्टी के नेता द्वारा देश के 15 करोड़ मुसलमान 100 करोड़ हिंदूओं पर भारी पड़ेंगे विवादित बयान को लेकर बीजेपी अल्पसंख्यक ने पुतला दहन कर अपनी नाराजगी जाहिर की है. बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ सरकार को देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करना चाहिए.

पुतला दहन करते कार्यकर्ता.

दरअसल असदुद्दीन ओवैसी के ही पार्टी के नेता वारिस पठान कलबुर्गी में उन्हीं के मंच से सीएए का विरोध करते हुए देश के 15 करोड़ मुसलमान 100 करोड़ हिंदूओं पर भारी पड़ेंगे का भड़काऊ बयान दिया था. इसी बयान को लेकर शनिवार को गोरखपुर में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ओवैसी का पुतला दहन कर मुर्दाबाद के नारे लगाये.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कहना है कि असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ सरकार देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करे, क्योंकि उनकी पार्टी के नेता हमेशा देश तोड़ने वाला बयान देते हैं. इसके मास्टर माइंड खुद ओवैसी हैं, इसलिए हम यह मांग कर रहे हैं ऐसे देशद्रोही बयानबाजी करने वालों के खिलाफ केंद्र सरकार कठोर कार्रवाई करे.

इसे भी पढ़ें-गोरखपुरः टेराकोटा शिल्पियों को सिखाया जा रहा डिजाइनिंग और पैकेजिंग के गुण

ABOUT THE AUTHOR

...view details