गोण्डा: खुफिया एजेंसियों की ओर से आतंकी घुसपैठ को लेकर चेतावनी के बाद नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. इसके मद्देनजर देवीपाटन मंडल के तीन जिलों बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर से सटी नेपाल सीमा पर सुरक्षा बल, सिविल पुलिस और खुफिया एजेंसियों को हाई अलर्ट कर दिया गया है. बता दें कि देवीपाटन मंडल की 254 किलोमीटर की सीमा नेपाल से सटी है.
नेपाल सीमा से सटे जनपदों में सुरक्षा बढ़ाई गई. खुफिया एजेंसियों की ओर से दो आतंकियों के यूपी बार्डर से नेपाल जाने की सूचना के बाद सभी सुरक्षा बलों को हाई एलर्ट कर दिया गया है. देवीपाटन मंडल के सभी जिलों में चौकसी बढ़ा दी गई है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को हर गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. देवीपाटन मंडल के 3 जिलों बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर को नेपाल सीमा से सटे होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से काफी संवेदनशील माना जाता है.
इसे भी पढ़ें-JNU हिंसा: AMU समेत उत्तर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में हाई अलर्ट
इन तीनों जनपदों के 36 बैरियर, 20 नदी घाट और 21 पेट्रोलिंग पॉइंट पर एसएसबी, पीएसी और पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. बलरामपुर जनपद के 5, बहराइच के 6 और श्रावस्ती के 9 नदी घाटों पर संदिग्धों की आमद को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है. इन घाटों से उतरने वाले लोगों की वीडियोग्राफी कराई जा रही है. इस पर निगरानी रखने के लिए आला अधिकारी भी स्वयं पैनी नजर बनाए हुए हैं.
देवीपाटन मंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि मंडल के चारों जनपदों में अलर्ट जारी किया गया है. सूचना मिलने पर एसएसबी और पुलिस द्वारा चौकसी बढ़ा दी गई है. नेपाल के भी अधिकारियों से संबंध स्थापित है कि किसी प्रकार की कोई चूक न हो पाए. 254 किलोमीटर लंबी नेपाल सीमा से सटे मंडल के 3 जनपदों के चेक पोस्ट, नदी घाट और पेट्रोलिंग पॉइंट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.