उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पेड़ से टकराई कार, चार लोग घायल

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक कार पेड़ से टकरा गई. कार में सवार चार लोग घायल हो गए. सभी का इलाज चल रहा है.

गोंडा
गोंडा

By

Published : Apr 24, 2021, 10:54 PM IST

गोंडाः जिले में खरगुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बहराइच-गोंडा मार्ग पर एक कार पेड़ से टकरा गई. कार में सवार पति-पत्नी सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उपचार के लिए जिला मुख्यालय के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.

ये है घटनाक्रम
जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र के कूकनगर ग्रंट गांव निवासी ओमप्रकाश श्रीवास्तव (55 वर्षीय) किसान इंटर कॉलेज पिपरा इस्माइल में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं. वह अपनी पत्नी प्रमिला श्रीवास्तव (52 वर्षीया ), साली सुनीता श्रीवास्तव (50 वर्षीय) व 25 वर्षीय महेश कुमार के साथ कार से लखीमपुर खीरी अपनी ससुराल गए. वहां से वह देर रात घर वापस लौट रहे थे, तभी रास्ते में गोण्डा-बहराइच मार्ग पर खरगूपुर थाना क्षेत्र के सिसई माफी गांव के निकट कार अचानक एक पेड़ से टकरा गई. इस घटना में सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भिजवाया गया. घायल के पुत्र पंकज श्रीवास्तव ने बताया सभी घायलों को जिला चिकित्सालय से प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय के ही एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ेंः यूपी में 'वेंटिलेटर' पर स्वास्थ्य सेवा, मरीजों को कहां से मिलेगा इलाज


ये बोली पुलिस
इस हादसे के संबंध में खरगूपुर थानाध्यक्ष चितवन कुमार ने अनभिज्ञता जताई. हालांकि उन्होंने कहा कि घटना की तहरीर मिलने पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details