उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Accident in Gonda: हाईटेंशन तार की चपेट में आकर युवक की मौत

गोण्डा के करनैलगंज रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के पास दर्दनाक हादसे में युवक की मौत. मालगाड़ी ट्रेन के ऑयल वैगन पर चढ़कर रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश में गई युवक की मौत. युवक के शव की नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस.

करनैलगंज रेलवे स्टेशन के पास हादसे में युवक की मौत
करनैलगंज रेलवे स्टेशन के पास हादसे में युवक की मौत

By

Published : Jan 18, 2022, 6:48 AM IST

गोण्डाःजिले में करनैलगंज रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के पास दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब युवक मालगाड़ी ट्रेन के ऑयल वैगन पर चढ़कर रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आकर वह झुलस गया. उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- समाजवादी पार्टी ने अपराधियों को टिकट देकर अपना असली चेहरा सामने ला दिया है: सीएम योगी


स्थानीय लोगों ने बताया कि लखनऊ की तरफ से आई ऑयल वैगन की ट्रेन शाम 4 बजे के करीब करनैलगंज रेलवे स्टेशन (karnailganj railway station) के माल गोदाम पर आकर खड़ी थी. तभी एक युवक पटरियों की तरफ से आ रहा था और प्लेटफार्म पर जाने के लिए वह सीढ़ियों की मदद से वैगन की छत पर पहुंच गया. तभी उसका सिर बिजली के तार से छू गया. जिससे जोरदार धमाके के साथ युवक झुलस कर नीचे गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना स्टेशन मास्टर को दी. जिसके बाद स्टेशन पर तैनात कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए. युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. वहीं घंटों बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details