उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजम खां की गिरफ्तारी पर पूर्व पर्यटन मंत्री ने कहा- अपमानित करना गलत - गाजीपुर समाचार

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पूर्व पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने आजम खां की गिरफ्तारी पर कहा कि आजम खां को अपमानित करना गलत है.

etv bharat
पूर्व पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह.

By

Published : Feb 29, 2020, 12:11 PM IST

गाजीपुर: सपा के पूर्व मंत्री और कद्दावर नेता आजम खां की गिरफ्तारी के बाद सियासत गरमानी शुरू हो गई है. सपा सरकार में पर्यटन मंत्री रहे ओमप्रकाश सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आजम खां समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता है. उन्हें जलील और अपमानित करना गलत है. समाजवादी कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे. इस बाबत राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बातचीत की जा रही है.

ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि आजम खां ईमानदारी और संघर्ष का बहुत बड़ा चेहरा है. ऊपर वाले का इंतजाम है कि कोई हिंदू तो कोई मुसलमान हो सकता है, लेकिन आजम खां एक बेहतर इंसान हैं. यदि आजम खां के साथ नाइंसाफी होती है तो हमारा बोलना कर्म भी है और फर्ज भी.

मीडिया से बातचीत करते पूर्व पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह.

उन्होंने कहा कि डॉ. राम मनोहर लोहिया ने कहा था जालिम वहीं पैदा होते हैं, जहां दब्बू लोग पैदा होते हैं. हम सही नहीं बोलेंगे तो हमारी आने वाली नस्लें क्या जानेंगी कि आजम खां कैसे नेता है. उन्होंने कहा कि आजम खां एक बहुत शानदार नेता हैं, जिस तरह उन्हें जलील और अपमानित किया जा रहा है, हम सब का फर्ज बनता है कि आजम खां के साथ हम खड़े हो और पुरजोर तरीके से सवाल पूछें.

आजम खां के बेटे के जन्म तिथि में गड़बड़ी के मामले में उन्होंने कहा कि मैं कई मामले जानता हूं, जहां डेट ऑफ बर्थ कुछ और होता है, लिखा कुछ और जाता है, नाम कुछ रहता है, जो बाद में बदल जाता है. लेकिन वह एक प्रक्रिया का रूप है. फिलहाल मामला न्यायालय में है, हमें न्यायालय पर भरोसा है कि उनके पुत्र के मामले में न्यायालय इंसाफ करेगा.

सरकार आजम खां पर लगातार एफआईआर कराती गई. अब वह इसका दुरुपयोग कर रही है. इसलिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे. इस बाबत राष्ट्रीय अध्यक्ष से बातचीत की जा रही है.

ये भी पढ़ें-गाजीपुर: प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो की ओर से आयोजित की गई पत्रकार कार्यशाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details