गाजीपुर: हिंदी और संस्कृत के अग्रणी निबंधकारों में शुमार कुबेरनाथ राय की स्मृति में रेल राज्य मंत्री ने डाक टिकट जारी किये. यह डाक टिकट गाजीपुर समेत पूरे देश में उपलब्ध होगा, जिसका मूल्य 5 रुपये है. बता दें कि इससे पहले कुबेरनाथ राय को कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया जा चुका है.
मनोज सिन्हा ने कुबेरनाथ राय पर जारी किया डाक टिकट
गाजीपुर में रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कुबेरनाथ राय की स्मृति में डाक टिकट जारी किये. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले कुछ परिवारों तक ही डाक टिकट सीमित था, लेकिन अब देश के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाले विभूतियों के नाम पर भी डाक टिकट जारी किया जा रहा है.
डाक टिकट जारी करने के दौरान रेल राज्य मंत्री ने कहा कि पहले डाक टिकट कुछ परिवारों तक ही सीमित था. भारत सरकार ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसे विशिष्ट व्यक्तित्व, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपना उत्कृष्ट योगदान दिया है. उनकी स्मृति में डाक विभाग ने डाक टिकट जारी करता था.
बता दें कि कुबेरनाथ राय को 'कामधेनु' के लिए मूर्ति देवी पुरस्कार, 1992 में भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार, उनकी प्रथम कृति 'प्रिया नीलकंठ' के लिए 1971 में आचार्य रामचंद्र शुक्ल सम्मान,1982 में 'पत्र मणि पुतुल के नाम' के लिए अभया नंदन पुरस्कार,1987 में किरात नदी में चंद्रमधु के लिए आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी पुरस्कार, 1995 में उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा साहित्य भूषण सम्मान मिला था.