उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गाजीपुर: लंबी बीमारी से परेशान किसान ने की आत्महत्या, PM के नाम छोड़ा सुसाइड नोट

By

Published : May 9, 2020, 11:48 AM IST

Updated : May 9, 2020, 12:30 PM IST

यूपी के गाजीपुर जिले में लंबी बीमारी से हार मानकर किसान ने आत्महत्या कर ली और प्रधानमंत्री मोदी के नाम सुसाइड नोट लिखा. सुसाइड नोट में किसान ने पीएम मोदी से अपने परिवार की जिम्मेदारी लेने की बात कही.

पीएम मोदी.
पीएम मोदी.

गाजीपुर:जनपद से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां लंबी बीमारी से परेशान किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक किसान ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें किसान ने पिछले चुनाव में बीजेपी को वोट देने की बात बताई और परिजनों की जिम्मेदारी पीएम मोदी पर सौंपी.

पीएम मोदी के नाम लिखा गया सुसाइड नोट.

मृतक किसान का नाम राम अवतार राजभर बताया जा रहा है. वह 43 वर्ष के थे. उनके परिवार में दो पुत्र और एक पुत्री हैं. परिजनों ने बताया कि वह (राम अवतार) लगभग 12 साल से बीमार थे. उनका शव घर से तकरीबन 300 मीटर दूर ट्यूबवेल के पास पेड़ से लटकता मिला. परिजनों ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम लिखा सुसाइड नोट पुलिस को सौंपा है.

सुसाइड नोट में किसान राम अवतार ने पीएम मोदी, सीएम योगी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा के साथ गाजीपुर के डीएम को संबोधित किया था. फिलहाल पुलिस सुसाइड नोट समेत पूरे मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें-गाजीपुर: पत्नी ने किया शहीद अश्निनी कुमार की शहादत को सलाम

Last Updated : May 9, 2020, 12:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details