उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: डीएम के थर्मल स्कैनिंग टेस्ट में आशा हुई फेल

यूपी के गाजीपुर में डीएम ओम प्रकाश आर्य ने विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया. तहसील सदर के जल्लापुर गांव का उन्होंने स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान आशा कार्यकर्ता से डीएम ने थर्मल स्कैनिंग करने को कहा, लेकिन वह सही रिपोर्ट नहीं दे सकी, जिसपर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई.

etv bharat
डीएम.

By

Published : Jul 19, 2020, 1:45 AM IST

गाजीपुर: जनपद में चल रहे स्वच्छता अभियान के तहत डीएम ओम प्रकाश आर्य ने विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया. तहसील सदर के जल्लापुर गांव का उन्होंने स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित आशा कार्यकर्ता से खुद की थर्मल स्क्रीनिंग करने को कहा. आशा द्वारा सही रिपोर्ट न बता पाने के कारण उन्होंने नाराजगी व्यक्त की. साथ ही कार्यकर्ता को दोबारा प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया.

बता दें की डीएम ने आशा पूनम से डोर टू डोर कोविड जांच को लेकर जानकारी ली. साथ ही पूछा कि उन्होंने अभी तक कितने परिवारों की जांच की है. इसी दौरान उन्होंने खुद मौके पर थर्मल स्कैनिंग कराकर रिपोर्ट जानना चाहा, लेकिन आशा द्वारा सही रिपोर्ट न बता पाने के कारण डीएम ने नाराजगी व्यक्त की. मौके पर उपस्थित बीपीएम और सुपरवाईजर को भी उन्होंने फटकार लगाई. साथ ही दो अन्य आशाओं देवमुनि और चंदा को प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी ने गांव में साफ-सफाई होने और गांव में लगाये गये सफाई कर्मचारियों की संख्या की जानकारी ली. ग्राम प्रधान ने बताया कि 31 सफाईकर्मी लगाये गये हैं. सूची मिलान करने पर 7 सफाई कर्मी सफात अहमद, सुभाष कुमार भारती, अशोक कुमार कुशवाहा, आशा देवी, इन्द्रा देवी, इसरत जहां और राधेश्याम यादव अनुपस्थित पाये गए. डीएम ने तत्काल नदारद कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता एंव उपजिलाधिकारी सदर प्रभाष कुमार मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details