उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्धाटन से पहले किसानों ने दी आमरण अनशन की चेतावनी

गाजीपुर के करईल इलाके के विकास के लिए जहां पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को वरदान के रूप में देखा जा रहा है. वहीं, जिले के चांदपुर गांव के लिए यह एक्सप्रेस-वे बड़ी समस्या बन गई है. आगामी 16 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस नवनिर्मित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे.

यहां ग्रामीणों के लिए मुसीबत बना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे
यहां ग्रामीणों के लिए मुसीबत बना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे

By

Published : Nov 14, 2021, 10:15 AM IST

गाजीपुर:गाजीपुर के करईल इलाके के विकास के लिए जहां पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को वरदान के रूप में देखा जा रहा है. वहीं, जिले के चांदपुर गांव के लिए यह एक्सप्रेस-वे बड़ी समस्या बन गई है. आगामी 16 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस नवनिर्मित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. लेकिन चांदपुर के ग्रामीणों का कहना है कि अब उन्हें अपने खेतों तक जाने और कृषि यंत्रों को वहां ले जाने के लिए 200 मीटर की बजाय करीब 5 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ रही है.

ग्रामीणों की मानें तो उन लोगों ने निर्माण करने वाली संस्था के साथ ही जिला प्रशासन को भी अपनी समस्या से अवगत कराते हुए पत्र लिखे थे. लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है, जिसको लेकर इन लोगों ने आमरण अनशन की चेतावनी दी है. इधर, निर्माणदायी संस्था के सीपीएम ने इनकी समस्याओं के जल्द समाधान को 4 मीटर चौड़ी सड़क के निर्माण की बात कही है.

यहां ग्रामीणों के लिए मुसीबत बना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे

इसे भी पढ़ें - पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को लेकर क्या सोचती है जनता, आप भी सुनिए

गाजीपुर के भावरकोल ब्लॉक के कई इलाकों से होकर गुजरने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का आगामी 16 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करने वाले हैं. इस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बनने से जहां किसानों को इस बात की खुशी है कि उनका सब्जी अब राजधानी लखनऊ समेत आसपास के बाजारों में बिकने के लिए आसानी से जा सकेगा.

वहीं, उनके लिए एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है और अब इन्हें अपने खतों तक पहुंचने के लिए 5 किलोमीटर का फासला तय करना पड़ रहा है, जो पहले महज 200 मीटर का था. स्थिति यह है कि खेतों तक कृषि यंत्रों को ले जाने में भी दिक्कतें पेश आ रही हैं.

यहां ग्रामीणों के लिए मुसीबत बना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे

इसे भी पढ़ें - पूर्वांचल एक्सप्रेस वे : पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, फाइटर्स प्लेन दिखाएंगे करतब

इसको लेकर यहां के निवासियों ने निर्माणकारी संस्था के साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों व जिला प्रशासन को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए पत्र दिया था. लेकिन उस पत्र पर किसी ने गौर नहीं किया. ऐसे में अब यहां के लोगों ने आमरण अनशन करने का निर्णय लिया है.

यहां ग्रामीणों के लिए मुसीबत बना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे

वहीं, निर्माण करने वाली संस्था के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर ने किसानों की समस्याओं पर कहा कि इनका पत्र यूपीडा को भेज दिया गया है. यूपीड़ा ने भी उनके प्रस्ताव को मान लिया है और जल्द ही इनके लिए 4 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण कराया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details