गाजीपुर: इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के शताब्दी वर्ष के पूर्व अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एसपी पांडेय के जमानिया तहसील के सुहवल गांव के आवास पर शुक्रवार को उनकी बेटी आकांक्षा की शादी थी. इस मांगलिक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु तथा बाहुबली विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह भी पहुंचे. जहां दोनों लोगों को टीका लगा कर स्वागत किया गया. इस दौरान भाजपा , सपा सहित अन्य पार्टी के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा रहा.
वहीं, शादी समारोह में परिवार से मिलने के बाद बाहुबली बृजेश सिंह और आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने जलपान के बाद एक साथ भोजन किया. इस दौरान बाहुबली नेता ने प्रदेश के कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. जबकि आयुष मंत्री ने बातचीत में बताया कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था में कोई कमी नहीं है. कानपुर कांड को विपक्ष बेवजह हवा दे रहा है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं है. कानून पर विपक्ष को आडे हाथ लेते हुए आयुष मंत्री ने कहा कि कोई ऐसा आलोचना करे, जिसके दामन में दाग न हो. आयुष मंत्री ने कहा कि ने कहा कि विपक्ष को तो कोई मुद्दा मिल ही नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में अपराधियों का बोलबाला रहा था. आज कानून व्यवस्था काफी बेहतर है. साथ ही वह कानपुर कांड पर बोलने से बचते रहे.