उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गाजीपुर के 5 छात्र समेत यूपी के 190 छात्र किर्गिस्तान में फंसे, सरकार से लगाई गुहार

By

Published : Jul 11, 2020, 11:04 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले 5 छात्र समेत यूपी के 190 छात्र लॉकडाउन के चलते किर्गिस्तान में फंस गए. वहीं छात्रों ने केंद्र सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई है.

etv bharat
किर्गिस्तान में फंसे यूपी के 190 छात्र.

गाजीपुर: जिले के रहने वाले 5 छात्रों समेत यूपी के 190 छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई करने किर्गिस्तान गए थे, जो कि लॉकडाउन के चलते वहां फंस गए थे. वहीं अब छात्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है. कोरोना से जहां आज पूरा देश लड़ रहा है वहीं कोरोना से निपटने के लिए ज्यादातर देश लॉकडाउन कर रहे हैं. इसी के चलते किर्गिस्तान में भी लॉकडाउन लगाया गया था, जिसके बाद यूपी के रहने वाले 190 छात्र वहां फंस गए थे.

किर्गिस्तान में फंसे यूपी के 190 छात्र.

यूपी के 190 छात्र किर्गिस्तान में फंसे
यूपी से एमबीबीएस करने गए 190 छात्र लॉकडाउन के कारण किर्गिस्तान में फंसे हुए हैं. इनमें पूर्वांचल के 80 छात्र और गाजीपुर के भी 5 छात्र शामिल हैं. छात्रों की माने तो कोविड-19 में लागू किए गए लॉकडाउन के चलते मेडिकल कॉलेज और कोचिंग अभी बंद हैं. छात्रों की दो महीने से वतन वापसी की हर कोशिश बेकार साबित हुई है. अब छात्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार लगाई है. छात्र ई-मेल, फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर के जरिए गृह मंत्रालय, परिवहन मंत्रालय, उत्तर प्रदेश के सीएम और डीजीपी को समस्या बता चुके हैं, लेकिन कोई मदद नहीं मिली.

छात्र वतन वापसी की लगा रहे गुहार
जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने 'वंदे भारत' मिशन के तहत विदेश में फंसे छात्रों को कम खर्च में देश लाने की व्यवस्था की है, लेकिन इन छात्रों की वापसी नहीं हो सकी. आपको बता दें कि 190 छात्रों में गाजीपुर के 5 छात्र अब्दुल खालिद खान, निवासी बारा, मनीष कुमार सिंह निवासी भदौरा, सेवराई के सैफ अली खान, अब्दुल बसीत खान और मुजफ्फर अंसारी किर्गिस्तान में फंसे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details