नई दिल्ली/गाजियाबादः संयुक्त किसान मोर्चा की आज रविवार काे बैठक हुई. जिसमें राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव समेत किसान मोर्चा के बड़े पदाधिकारी शामिल हुए. इस दौरान किसान मोर्चा ने ऐलान किया कि जो भी एसकेएम संगठन से अलग हो गए थे उनमें से अधिकतर वापस किसान मोर्चा के साथ आ गए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि संसद का सत्र शुरू हो रहा है, तब से लेकर जुलाई तक देश भर में किसानों का एक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. किसान मोर्चा ने सरकार पर विश्वासघात का आरोप लगाया. इस दौरान अग्निपथ योजना का विरोध मोर्चा की बैठक में किया गया.
किसान नेता योगेंद्र यादव ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा पहले की तरह काफी बड़ा हो गया है. जो लोग अलग चले गए थे, वाे वापस आ गए हैं. हालांकि छह संगठन वापस नहीं आए हैं. बीएम सिंह भी गाजीपुर पर धरने में शामिल हुए थे जो बाद में अलग हो गए थे. लेकिन वापस नहीं आए हैं. किसान नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि बीएम सिंह ने अभी तक वापस आने की कोई पहल नहीं की है. अगर वह करेंगे, तो हम उन्हें भी वापस बुलाएंगे. संयुक्त किसान मोर्चा की किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है.
यह भी पढ़ें-सपा सुप्रीमो ने की कार्यकारिणी भंग, फिर भी आगरा के जिलाध्यक्ष ने घोषित कर दिए पद
एमएसपी पर जो कमेटी बननी थी वह अभी तक नहीं बनी है. इस पर भी किसानों ने बैठक में चर्चा की. एमएसपी पर कमेटी नहीं बनने के मामले पर उन्होंने कहा कि सरकार हमें कोई जवाब नहीं दे रही है. सरकार अभी तक सही कंडीशन नहीं बता रही है. किसान मोर्चा की राय है, कि जब तक हमें यह नहीं पता लगता कि कमेटी है क्या, तब तक हम अपने प्रतिनिधि नहीं भेजेंगे.