उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गाजियाबाद: डासना जेल में कैदियों ने मनाई लोहड़ी

By

Published : Jan 15, 2020, 11:43 PM IST

डासना जेल में ही आग जलाकर त्योहार मनाया गया और लोहड़ी के गीत गाए गए. लोहड़ी का त्योहार समाज को जोड़ने का त्योहार है. गाजियाबाद में कैदियों ने भी इस पावन त्योहार को डासना जेल में नाच-गाकर और एक दूसरे को रेवड़ियां खिलाकर मनाया.

ETV Bharat
डासना जेल में लोहड़ी मनाते कैदी और पुलिस

गाजियाबाद : जहां एक तरफ देश भर में लोहड़ी का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया, वहीं कैदियों ने भी इस पावन त्योहार को डासना जेल में नाच-गाकर और एक दूसरे को रेवड़ियां खिलाकर मनाया.

डासना जेल में लोहड़ी मनाते कैदी और पुलिस

डासना जेल में मनाआ गया लोहड़ी का त्योहार
डासना जेल में ही आग जलाकर त्योहार मनाया गया और लोहड़ी के गीत गाए गए. लोहड़ी का त्योहार समाज को जोड़ने का त्योहार है. इस दिन लोहड़ी के लिए आग जलाते हैं. जिसमे आस-पास के लोग भी शामिल होते हैं और सभी इकठ्ठा होकर एक साथ आग में मूंगफली और रेवड़ी डाल कर लोहड़ी का गीत गाते हुए खुशी मनाते हैं. इसके साथ ही ढोल की थाप पर सभी नाचते भी हैं.

इसे भी पढ़ें-गांधी की हत्या करने वाले गांधी को क्या समझेंगे : तुषार गांधी

ABOUT THE AUTHOR

...view details