उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

शानदार पहल: गाजियाबाद की प्रेमलता की पहल, घर बैठे बना रहीं मास्क

By

Published : Mar 24, 2020, 3:08 PM IST

यूपी के गाजियाबाद की प्रेमलता ने एक शानदार पहल की है. वो घर बैठे मास्क बना रही हैं, जिन्हें वो पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों को भेंट करेंगी.

घर बैठे मास्क बना रहीं प्रेमलता.
घर बैठे मास्क बना रहीं प्रेमलता.

गाजियाबाद: देश के हालात ऐसे हैं कि इस समय हर किसी को उन लोगों का धन्यवाद करना चाहिए, जो इस हालत में भी अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. इनमें पुलिसकर्मियों से लेकर मीडियाकर्मी और जरूरी साधनों से जुड़े हुए लोग शामिल हैं. उन्हीं लोगो के लिए गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके की रहने वाली प्रेमलता और उनके परिवार की महिलाओं ने मास्क सिलने शुरू किए हैं.

घर बैठे मास्क बना रहीं प्रेमलता.
मीडिया एसोसिएशन को दिए जाएंगे मास्क
सैकड़ों मास्क बनाकर प्रेमलता के परिजन का कहना है इन मास्क को पुलिसकर्मियों और मीडिया कर्मियों को भेंट करेंगे. प्रेमलता और उनके परिवार की महिलाएं घर पर रहकर इस समय एक तरफ जहां जागरूकता दिखा रही हैं, वहीं घर पर रहकर इस समय का सही इस्तेमाल कर रही हैं. उनके पास मास्क बनाने से संबंधित मैटेरियल रखा हुआ था, जिसका उन्होंने इस वक्त के हालात और स्थिति को देखते हुए सही इस्तेमाल करने का सोचा और ठान लिया कि अपना योगदान भी जरूर देंगे. बता दें कि प्रेमलता के तीन भाई मीडियाकर्मी हैं.
घर से ही पुलिस का सहयोग करें
पुलिस-प्रशासन का कहना है कि घर पर रहकर पुलिस का सहयोग करें. घर बैठे कुछ क्रिएटिव कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि घर से बाहर न निकलें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details