उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: बारिश ने गर्मी से दी राहत, जलभराव से परेशानी

गाजियाबाद में तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी और पारा 44 डिग्री तक पहुंच गया था, लेकिन बारिश के बाद तापमान 32 डिग्री हो गया है. जिससे लोगों ने राहत महसूस की है. लगातार बारिश होने से कई इलाकों में जलभराव की आशंका है.

गाजियाबाद में हुई बारिश
गाजियाबाद में हुई बारिश

By

Published : Jun 24, 2020, 2:54 PM IST

गाजियाबाद: जिले के लोगों को आज गर्मी से राहत मिली है. गाजियाबाद के कुछ इलाकों में बारिश हुई है. इसके बाद तापमान में गिरावट आई है. दो दिन पहले हुई बारिश से गाजियाबाद में जलभराव हो गया था.

इसलिए लोग इस बात से काफी ज्यादा डरे हुए हैं कि कहीं दोबारा से ऐसी स्थिति पैदा हो न जाए. गर्मी में हुई इस बारिश का लोग आनंद भी ले रहे हैं. इसे मानसून की दस्तक कहा जा रहा है. हालांकि अभी मानसून आने में थोड़ा वक्त है.

गाजियाबाद में हुई बारिश

32 डिग्री पर पहुंचा तापमान

गाजियाबाद में तापमान44 डिग्री तक पहुंच गया था. लेकिन इस बारिश के कारण तापमान 32 डिग्री पर पहुंचा गया है. जिससे लोगों ने राहत महसूस की है. हालांकि बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चल रहू हैं, जिससे मौसम सुहाना हो गया है.

इस पूरे हफ्ते हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक इस पूरे हफ्ते बारिश हो सकती है. हालांकि रह-रहकर धूप भी निकलेगी. बारिश और धूप के इस चक्र के बीच लोग इंतजार कर रहे हैं कि मानसून पूरी तरह से आ जाए.

लेकिन मानसून को लेकर गाजियाबाद की सरकारी तैयारी पर सवाल जरूर उठ रहे हैं. अगर कई दिनों तक लगातार बारिश हो जाएगी तो गर्मी से मिली राहत जलभराव की मुसीबत भी साथ लेकर आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details