उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: नहर में नहाने गए 4 बच्चे डूबे, 2 की तलाश जारी

गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के करहेड़ा इलाके में चार बच्चे हिंडन नदी की नहर में डूब गए, जिनमें से दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाले जाने के बाद दो बच्चों की तलाश अभी जारी है. स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ की टीम बच्चों की नहर में तलाश कर रही है.

गाजियाबाद: नहर में नहाने गए 4 बच्चे डूबे, 2 की तलाश जारी
गाजियाबाद: नहर में नहाने गए 4 बच्चे डूबे, 2 की तलाश जारी

By

Published : Mar 14, 2021, 4:41 AM IST

गाजियाबाद:शहर के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के करहेड़ा इलाके में चार बच्चों के हिंडन नदी की नहर में डूबने की घटना सामने आई है, जिनमें से दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि दो बच्चों की तलाश जारी है. घटना के अनुसार, चारों बच्चे यहां पर परिवार को बिना बताए नहाने आए थे, जहां अचानक वह नहाते हुए डूब गए. जानकारी के मुताबिक बच्चे नंद ग्राम इलाके के रहने वाले हैं.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

ये भी पढ़ें :मुरादनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 3 महीने से नहीं है एंटी रेबीज इंजेक्शन

कई घंटों से जारी है तलाश
घटनास्थल पर पहुंचे एसपी सिटी सेकेंड ने बताया कि बच्चों की पिछले कई घंटों से तलाश जारी है, लेकिन फिलहाल कुछ पता नहीं लगा है. फिलहाल स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ की टीम बच्चों की नहर में तलाश कर रही है. तलाशी अभियान में स्थानीय गोताखोरों की भी मदद ली जा रही है.

ये भी पढ़ें :किसान आंदोलन के चलते NH-9 बंद, जानिए किन परेशानियों से जूझ रहे व्यापारी

पहले भी हुए हैं ऐसे हादसे
गौरतलब है कि नदी के इस वाले हिस्से पर पहले भी ऐसे हादसे हुए हैं. अक्सर करहेड़ा पुल के नीचे की तरफ जाने से लोगों को मना किया जाता है, लेकिन उसके बावजूद ऐसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details