उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CBSE ruselt: 10वीं में 499 नंबर के साथ 13 छात्र संयुक्त रूप से टॉपर, नोएडा से 2 छात्र टॉपर

सीबीएससी ने दसवीं कक्षा के नतीजे आज जारी कर दिए है. इस बार 13 छात्रों  ने संयुक्त रूप से टॉप किया है. छात्र CBSE बोर्ड  की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं अपना रिजलट.

10वीं में नोएडा से 2 छात्र टॉपर

By

Published : May 6, 2019, 8:41 PM IST

नई दिल्ली: सीबीएससी ने दसवीं कक्षा के नतीजे आज जारी कर दिए है. इस बार 13 छात्रों ने संयुक्त रूप से टॉप किया है. इसमें 7 लड़के और 6 लड़कियां शामिल हैं. इन सभी छात्र-छात्राओं को 500 में से 499 अंक प्राप्त हुए हैं. जबकि दूसरे स्थान पर 25 स्टूडेंट्स रहे. जिन्हें 498 अंक हासिल हुए हैं.

10वीं में नोएडा से 2 छात्र टॉपर

इस बार कुल 91.10 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इस बार का परिणाम 2018 के मुकाबले 4.40 % अच्छा रहा. पिछली बार 86.70 फीसदी छात्र पास हुए थे. तिरुवनंतपुरम रीजन ने 12वीं की तरह 10वीं में भी टॉप किया है. तिरुवनंतपुरम का रिजल्ट 99.85 फीसदी रहा. जबकि दिल्ली का पासिंग प्रतिशत 80.97 प्रतिशत रहा.

नोएडा से 2 टॉपर...

नोएडा के बाल भारती स्कूल के दिव्यांश वाधवा ने 499 नंबर के साथ टॉप किया और लोटस वैली के सिद्धांत ने भी 499 अंक के साथ टॉप पर काबिज हैं. 1761078 छात्र इस बार परीक्षा में बैठे थे जिसमें से1604428 उत्तीर्ण हुए हैं.

छात्र CBSE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in याcbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details