उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गाजियाबाद: कोरोना के 44 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 442

By

Published : Jun 7, 2020, 11:49 AM IST

देश में कोविड-19 वैश्विक महामारी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. गाजियाबाद में भी कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. अब तक यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 442 पहुंच गया है.

कोरोना के 44 नए मामले.
कोरोना के 44 नए मामले.

गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में 44 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. जनपद में अब तक कुल 442 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 136 हो गई है. अब तक गाजियाबाद में 297 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.

एक दिन में अब तक सबसे अधिक कोरोना के मामलों की पुष्टि हुई है. पहले ही माना जा रहा था कि धीरे-धीरे कोरोना संक्रमणों की संख्या में वृद्धि होगी. प्रशासन का दावा है कि मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं, लेकिन फिर भी चिंता और चुनौती कम होने का नाम नहीं ले रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details