नोएडा/लखनऊ: इलेक्ट्रिक उत्पाद पर विश्व की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी इलेक्रामा-2020 का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किया. इस मौके पर केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना भी मौजूद रहे. इस पांच दिवसीय प्रदर्शनी में 120 देशों के 1370 एक्जीबिटर भाग ले रहे हैं. जिनमें 320 स्टॉल विदेशी एक्जीबिटर हैं. पांच दिनों के आयोजन में लगभग 3 लाख लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है.
साल में 1200 यूनिट बिजली की सप्लाई
उद्घाटन के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भारत दुनिया का अग्रणी बनने की क्षमता रखता है. देश में ऊर्जा की मांग तेजी से बढ़ रही है. आज औसतन 3600 यूनिट की मांग है, जबकि हमारे देश में 1200 यूनिट साल भर में सप्लाई हो रहा है.
आने वाले दिनों में बिजली की मांग जबरदस्त बढ़ने वाली है, क्योंकि लोगों को नई सुविधाएं चाहिए. लोगों को जीवन बेहतर बनाने के लिए नए उपकरण आ रहे हैं, जिसके कारण बिजली की मांग बढ़ रही है.