उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रांसजेंडर को रोजगार देगा नोएडा मेट्रो, NGO से मांगे सुझाव

ट्रांसजेंडर समुदाय को सामाजिक धारा के साथ जोड़ने और रोजगार देने के उद्देश्य से NMRC ने अनोखी पहल की है. एनएमआरसी की डायरेक्टर रितु माहेश्वरी ने बताया कि NGOs से सुझाव मांगे गए हैं कि स्टेशन पर किन-किन स्थानों पर रोजगार दिया जा सकता है. NMRC की इस पहल के साथ ही ट्रांसजेंडर समुदाय को ट्रेनिंग भी कराई जाएगी.

nmrc-seeks-suggestions-from-ngo-regarding-employment-to-transgenders
नोएडा मेट्रो की बेहतरीन पहल.

By

Published : Jun 23, 2020, 5:32 PM IST

नोएडा:ट्रांसजेंडर समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने सेक्टर 50 मेट्रो स्टेशन ट्रांसजेंडर समुदाय को समर्पित किया है. समुदाय को सामाजिक धारा के साथ जोड़ने और उनको रोजगारपरक बनाने के लिए ये पहल की गई है. इसके लिए वेबसाइट के जरिए NGOs से सुझाव मांगे गए हैं. 2 हफ्ते के अंदर NMRC स्टेशन पर ट्रांसजेंडरों के लिए अलग से सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगी.

नोएडा मेट्रो की बेहतरीन पहल.


ट्रांसजेंडर को मिलेगा रोजगार

अनुमान के मुताबिक शहर में 35 हजार के करीब ट्रांसजेंडर रहते हैं. लॉकडाउन के दौरान उनको भी परेशानी का सामना करना पड़ा. ऐसी स्थिति दोबारा न आए इसलिए ट्रांसजेंडर समुदाय को सामाजिक धारा के साथ जोड़ने और रोजगार देने के उद्देश्य से NMRC ने अनोखी पहल की है.

एनएमआरसी की डायरेक्टर रितु माहेश्वरी ने बताया कि NGOs से सुझाव मांगे गए हैं कि स्टेशन पर किन-किन स्थानों पर रोजगार दिया जा सकता है. NMRC की इस पहल के साथ ही ट्रांसजेंडर समुदाय को ट्रेनिंग भी कराई जाएगी. इसके साथ ही 15 दिनों के अंदर स्टेशन के अंदर ट्रांसजेंडरों के लिए शौचालय और अन्य सुविधाओं को भी जोड़ दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details