उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: जिला अस्पताल की आस अब तक अधूरी, अब मिली नई डेडलाइन

गौतमबुद्धनगर जिले के वासियों को नए जिला अस्पताल के लिए अब और इंतजार करना होगा. लंबे समय से नए जिला अस्पताल की शुरुआत की बात कही जा रही है, लेकिन ये शुरू कब होगा और तारीख क्या होगी, इन सवालों का अभी तक कोई सटीक जवाब नहीं है.

etv bharat
जिला अस्पताल की आस अब तक अधूरी

By

Published : Dec 13, 2019, 4:44 PM IST

नोएडा: गौतमबुद्धनगर के लोगों की जिला अस्पताल को लेकर आस अभी भी अधूरी दिखाई दे रही है. नए जिला अस्पताल शुरू करने की मियाद अब जनवरी 2020 कर दी गई है. इससे पहले 6 तारीख दी गई थी, जिसकी डेडलाइन अब पूरी हो चुकी है, लेकिन अब तक जिला अस्पताल का उद्घाटन नहीं हो सका है.

जिला अस्पताल की आस अब तक अधूरी.

जिला अस्पताल की खासियत
नए जिला अस्पताल में मरीजों के लिए 200 बेड की सुविधा रहेगी, जिसमें ट्रॉमा सेंटर के लिए 40 बेड का इंतजाम रहेगा. वहीं डॉक्टरों के रहने के लिए जिला अस्पताल में 72 फ्लैट्स भी बनाए गए हैं. जिला अस्पताल का काम मई 2014 में शुरू हुआ था और मई 2017 में पूरा होना था, लेकिन ढाई वर्ष होने के बाद भी जिला अस्पताल का काम पूरा नहीं हो सका है. सेक्टर-39 में बन रहे नए जिला अस्पताल का निर्माण उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम करवा रहा है.

'निर्माण कार्य पर लगी थी रोक'
अधिकारियों का कहना है कि एनजीटी ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दी थी, जिसकी वजह से पिछले डेढ़ महीने से जिला अस्पताल में निर्माण कार्य नहीं हो रहा था. 9 दिसंबर से दोबारा काम शुरू हुआ है और जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा ताकि जनवरी में इसका उद्घाटन कर जनता की सेवा के लिए सौंपा जा सके.

6 डेडलाइन हो चुकी हैं पूरी
बता दें कि नोएडा अथॉरिटी ने जिला अस्पताल में एक बोर्ड लगाया था, जिस पर कार्य पूरा होने की तारीख 30 सितंबर 2019 लिखी थी, लेकिन दिसंबर तक भी काम पूरा नहीं हो पाया. हालांकि जिला अस्पताल में 95% तक सिविल वर्क और तकरीबन 85% तक इलेक्ट्रिक का काम पूरा किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details