नोएडा: गौतमबुद्धनगर के लोगों की जिला अस्पताल को लेकर आस अभी भी अधूरी दिखाई दे रही है. नए जिला अस्पताल शुरू करने की मियाद अब जनवरी 2020 कर दी गई है. इससे पहले 6 तारीख दी गई थी, जिसकी डेडलाइन अब पूरी हो चुकी है, लेकिन अब तक जिला अस्पताल का उद्घाटन नहीं हो सका है.
जिला अस्पताल की खासियत
नए जिला अस्पताल में मरीजों के लिए 200 बेड की सुविधा रहेगी, जिसमें ट्रॉमा सेंटर के लिए 40 बेड का इंतजाम रहेगा. वहीं डॉक्टरों के रहने के लिए जिला अस्पताल में 72 फ्लैट्स भी बनाए गए हैं. जिला अस्पताल का काम मई 2014 में शुरू हुआ था और मई 2017 में पूरा होना था, लेकिन ढाई वर्ष होने के बाद भी जिला अस्पताल का काम पूरा नहीं हो सका है. सेक्टर-39 में बन रहे नए जिला अस्पताल का निर्माण उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम करवा रहा है.